कूच बिहार टूर्नामेंट के लिए टीम में एक परिवर्तन
कूच बिहार टूर्नामेंट के लिए टीम में एक परिवर्तन
बिपिन सौरभ के जगह अर्णव किशोर को मौका
पटना : स्थानीय ऊर्जा स्टेडियम में दस दिसंबर से मिजोरम के विरूद्ध होने वाली U-19 कूच बिहार टूर्नामेंट के लिए टीम में एक परिवर्तन किया गया है। बिपिन सौरभ के जगह पर U-16 के बल्लेबाज अर्णव किशोर को मौका दिया गया है।
बिहार की टीम इस प्रकार है: अपूर्वा आनंद (कप्तान ),आकाश राज (उप कप्तान) पीयूष सिंह , हर्ष राज , बलजीत बिहारी , अर्णव किशोर, शिवम कुमार , मुन्ना कुमार , करण राज, सूरज कश्यप , अमोद कुमार यादव , प्रकाश बाबू , रणधीर दुबे , , मलय राज , हर्ष राज पुरु ,
मैनेजर : संजय कुमार , कोच - अशोक कुमार , फिजियो : डा. हेमेंदू और ट्रेनर विशाल कुमार है।
इस बात की जानकारी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह ने दी।