बिहार रणजी टीम में एक परिवर्तन , मेघालय के खिलाफ मैच खेलने लिए आज होगी रवाना

बिहार रणजी टीम आज पटना से शिलांग के लिए रवाना हो रही है। जहाँ बिहार को मेघालय के खिलाफ 14 दिसंबर से मैच खेलना है। बिहार की टीम में एक परिवर्तन किया गया है। विवेक मोहन के जगह पर पुनीत मल्लिक को शामिल किया गया है।

 

टीम इस प्रकार है बाबुल कुमार (कप्तान), आशुतोष अमन (उप कप्तान ), अंशुमान गौतम दीवान रेहान खान विवेक कुमार कुमार रजनीश इद्रजीत कुमार विकाश रंजन उत्कर्ष भाष्कर हर्ष विक्रम अभिजीत साकेत रहमतुल्लाह समर कादरी केशव कुमार ,पुनीत मल्लिक, ,

 



 

 

मैनेजर प्रदीप कुमार सिंह ,कोच सुब्रतो बनर्जी सहायक कोच प्रमोद कुमार फिजियो डाअभिषेक ट्रेनर गोपाल कुमार

 

यह जानकारी बिहार क्रिकेट संघ के सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह ने दी।