गलत सर्टिफिकेट की जानकारी होने पर बीसीए ने दो खिलाड़ी को किया निलंबित
गलत सर्टिफिकेट के आधार पर बिहार से मैच खेलने का प्रयास करने वाले जमुई जिला के दो खिलाड़ी पुनीत मल्लिक और सुमित कुमार को बिहार क्रिकेट एसोसिएसन के द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है , और इस मामले की विस्तृत जाँच तथा नगर निगम जमुई से विवरण लेने के लिए जमुई जिला के सचिव को निदेशित किया गया है। बिहार क्रिकेट एसोसिशन के सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह ने बताया की किसी भी खिलाडी का प्रमाण पत्र जिला एसोसिएसन के द्वारा भेजा जाता है। किसी भी प्रकार की गलती की जानकारी मिलने पर एसोसिएसन उस खिलाड़ी पर उचित करवाई करती है। पूर्व में भी इस प्रकार के कई मामले संज्ञान में आये है , मामले के संज्ञान में आने के बाद एसोसिएसन पूर्व में भी कार्रवाई की है और आगे भी करती रहेगी।