रणधीर वर्मा U-19 में अरवल और मुजफ्फपुर की हुई जीत

रणधीर वर्मा U-19 में अरवल और मुजफ्फपुर की हुई जीत। 

 

पटना: स्व.रंधीर वर्मा अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोनपुर के रेलवे ग्राउंड में अरवल ने पटना को  112 रनों से और समस्तीपुर में मुजफ्फरपुर ने समस्तीपुर को छ्ह विकेट से पराजित कर दिया। 

सोनपुर के रेलवे ग्राउंड में खेले गए मैच में पटना को अरवल की टीम ने 112 रनों के अंतर से हरा दिया।  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए, अरवल की टीम छ्ह विकेट के नुकसान पर 300 रनों का स्कोर खड़ा किया, जबकि जवाब में उतरी पटना की टीम 42.1 ओवर में सभी विकेट के नुकसान पर महज 188 बनाकर आउट हो गई। 

अरवल की ओर से यश राज और आदित्या ने 80-80  रन, पंकज कुमार 62 रन, रानु कुमार 26 रन, दीपेश कुमार 16 रन, अश्विनी 4 रन बनाकर आउट हुए। पटना की ओर से अभिनव ने 2 विकेट और गुलशन, मोहम्मद तथा राहुल ने एक एक विकेट झटके। 301 रन का विजयी लक्ष्य लेकर उतरी पटना की टीम महज 188 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। पटना की ओर से गुलशन ने 30रन, आकाश वर्मा 27 रन, अनिमेष 58 रन, अमित 18 रन,  मोहम्मद 13 और उज्जवल 6 राणा बनकर आउट हुए। अरवल की ओर से पंकज ने 4 विकेट, आदित्या आनंद ने 3 विकेट तथा अदित्या कुमार ने 2 विकेट लिए। 

समस्तीपुर में मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर के बीच हुए मैच में समस्तीपुर को छ्ह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए समस्तीपुर की पूरी टीम 30.5 ओवर में 104 रन बनाकर आउट हो गई। समस्तीपुर के चार खिलाड़ी अपना खाता भी नहीं खोल सके। समस्तीपुर के आलम  11 रन, अमित 40 रन, अभय 19 रन, और वैभव 13 रन बनाकर आउट हुए। मुजफ्फरपुर की ओर से सौरव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट, वाशुदेव ने 2 विकेट तो आदित्या और दिवाकर ने एक-एक विकेट लिए। 

105 रनों के लक्ष्य के साथ उतरी मुजफ्फरपुर की टीम महज 28.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। मुजफ्फरपुर की ओर से अभिनव ने 42 रनों की तो अमन ने 26 रनों की नाबाद नाबाद पारी खेलकर मैच को मुजफ्फरपुर की झोली में डाल दिया। समस्तीपुर की ओर से विक्रांत को दो तो रॉबिन और सुमन को एक एक विकेट मिले। मुजफ्फरपुर के सौरव को मन ऑफ द मैच घोषित किया गया।