रणधीर वर्मा U-19: कैमूर, समस्तीपुर और मुंगेर की हुई जीत।
पटना: रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में समस्तीपुर के रेलवे ग्राउंड में खेले जा रहे मैच में समस्तीपुर ने खगड़िया को नौ विकेट से हरा दिया। समस्तीपुर में टॉस जीता और खगड़िया को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। खगड़िया की टीम 39.3 ओवर में 119 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । खगड़िया की ओर से अजीत कुमार ने 40 रन, रंजन कुमार ने 14 रन और अंशु कुमार ने 18 रन का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। समस्तीपुर की ओर से सुमन कुमार, सुमन कुमार 2 और हामिद ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि प्रभात को एक विकेट मिला। 120 रन का के लक्ष्य को लेकर उतरी समस्तीपुर की टीम एक 11.3 ओवर में 1 विकेट पर 122 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। समस्तीपुर की ओर से एकमात्र बल्लेबाज मोहम्मद आलम आउट हुए जिन्हें खगड़िया के सूरज ने आउट किया। समस्तीपुर की ओर से वैभव सूर्यवंशी 90 रन और अमित कुमार 2 रन बनाकर नाबाद रहे।
भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में जमुई और मुंगेर के बीच हुए मैच में जमुई ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । जमुई की पूरी टीम 44.4 ओवर में 183 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जमुई की ओर से अनुकूल 23 रन, सचिन 17 रन, राज 44 रन, सौरभ 24 रन, ऋषिकेश 15 रन और अमन कुमार 18 रन बनाकर आउट हुए। मुंगेर की ओर से मनीष शर्मा और लक्ष्मण ने तीन-तीन विकेट लिए । जीत के लक्ष्य को लेकर उतरी मुंगेर की टीम 33.1 ओवर में 3 विकेट पर 184 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। जमुई की ओर से बादल और ऋषिकेश को एक-एक विकेट मिले।
कैमूर के जगजीवन स्टेडियम में चल रहे मैच में कैमूर में 52 रन से भोजपुर को हरा दिया । टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए कैमूर की टीम 49.5 ओवर में 198 रन बनाकर आउटहो गई। कैमूर की ओर से राजू 62 रन, सलमान 38 रन, अनुभव 30 रन और मोहम्मद 33 रन बनाकर आउट हुए। भोजपुर की ओर से विवेक ने 3 विकेट, अश्विनी गुलशन और शिवम ने दो-दो विकेट तथा रोहित ने 1 विकेट लिए। जीत के लिए उतरी भोजपुर की टीम 42.4 ओवर में 146 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । भोजपुर की ओर से चंदन ने 25 रन, पीयूष ने 42 रन, शिवम ने 17 रन और दीपक ने 18 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया । कैमूर की ओर से चिंटू ने शानदार गेंदबाजी करते हुए छ्ह विकेट तथा तथा सुधीर, अनुभव, राजू और नीतीश ने एक-एक विकेट लिए।
मीडिया मैनेजर
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन