रणधीर वर्मा U-19: समस्तीपुर और नवादा की हुई जीत

पटना: मगध जोन के नवादा में आयोजित रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज नवादा ने गया को 19 रनों से हरा दिया।  गया की टीम टॉस जीतकर नवादा को बल्लेबाजी का न्योता दिया। नवादा की टीम 47 ओवर में 226 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।  गया के कप्तान सौरव सुमन ने 45 रन,  विभव कुशवाहा ने 39 रन, आदर्श पांडे ने 34 रन तथा आकाश शिवम ने 20 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया ।

 नालंदा की ओर से रोहित राजपूत ने 4 विकेट, जबकि आर्यन रंजन एवं उज्जवल कुमार ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया ।

  लक्ष्य का पीछा करने उतरी गया टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनकी पूरी टीम 40 ओवर में207 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । गया के तरफ से उज्जवल यादव ने शानदार 79 रनों की पारी खेली, उनका साथ देते हुए शुभम यादव ने 33 जबकि उज्जवल कुमार ने 32 रनों का योगदान दिया लेकिन फिर भी वह हार को नहीं टाल सके।नवादा की ओर से रितिक शर्मा ने 3 विकेट, विभव कुशवाहा ,सौरव सुमन ने और आदर्श पांडे 2-2 विकेट लिए। इस मैच में शानदार हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले विभव कुशवाहा को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी दी गई। नवादा अब तक अपना तीनों मैच जीतकर ग्रुप चैंपियन की दावेदारी में सबसे आगे है।

 

समस्तीपुर के रेलवे ग्राउंड में रणधीर वर्मा अंडर-19 के लीग मैच में समस्तीपुर ने सहरसा को दस विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। एस मैच में  सहरसा में टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए अपने सभी विकेट खोकर 135 रन बनाया। सहरसा की ओर से  मौसम कुमार ने 20 रन, रोशन कुमार और  उज्जवल कुमार चौधरी 14-14  रन और राजा ने 20 रन बनाए।  समस्तीपुर की ओर से विक्रांत ने घातक गेंदबाजी करते 7 विकेट ,  सुमन कुमार ने दो विकेट तथा वैभव सूर्यवंशी ने एक विकेट लिए।  136 रन के लक्ष्य को समस्तीपुर ने महज 16  ओवर में बिना कोई विकेट खोये प्राप्त कर इस मैच में दस विकेट से जीत दर्ज की।  समस्तीपुर के कप्तान आलम और  वैभव सूर्यवंशी ने 62-62 रन बनाए।  मैन ऑफ द मैच समस्तीपुर के विक्रांत कुमार को घोषित किया गया। 

 

मीडिया मैनेजर

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन