बीसीए सुपर लीग : सुपर लीग के दोनों मैच ड्रॉ, कारण राज ने लगाया दोहरा शतक
रेस्ट ऑफ शाहाबाद और रेस्ट ऑफ मगध ज़ोन की टीम को पहली पारी के आधार पर मिली बढ़त।
पटना। बीसीए सिनीयर सुपर लीग का दोनों मैच बिना परिणाम के समाप्त हो गया। पटना के मोइनूल हक स्टेडियम में बेगूसराय और रेस्ट ऑफ मगध ज़ोन का मुक़ाबला, तथा पूर्णिया में रेस्ट ऑफ शाहाबाद ज़ोन तथा कटिहार के बीच खेला गया मैच ड्रॉ रहा, मगर पहली पारी के आधार पर रेस्ट ऑफ शाहाबाद और रेस्ट ऑफ मगध ज़ोन की टीम को बढ़त मिली।
बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर लीग के अंतर्गत बेगूसराय बनाम रेस्ट ऑफ मगध जोन का मुकाबला बिना किसी परिणाम के समाप्त हो गया। रेस्ट ऑफ मगध जोन ने अपनी पहली पारी में 98.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 327 रन बनाये। पहली पारी में कुमार श्रेय ने 146 रन की शानदार पारी खेली थी। बेगूसराय ने अपनी पहली पारी में दानिश आलम (67 रन) और रोहन कुमार सिंह (57 रन) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 81.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 264 रन बनाये। रेस्ट ऑफ मगध जोन ने अपनी दूसरी पारी में 43.4 ओवर में दीपक कुमार के 111 रन और हिमांशु के 74 रन की मदद से पांच विकेट पर 235 रन बना कर पारी घोषित कर दी। दीशांत मिश्रा ने 40 रन बनाये। बेगूसराय को 299 रनों का लक्ष्य जीत के लिए मिला। इसके जवाब में बेगूसराय ने तीसरे व अंतिम दिन का खेल खत्म होने तक 37 ओवर में दो विकेट पर 212 रन बना लिये। आदित्य सोनी ने नाबाद 100 रन बनाये। मुरारी कुमार ने 59 रन की पारी खेली। निशीत ने 34 रन बनाये।
गुलाबबाग स्थित ग्रीन वैली मैदान में रेस्ट ऑफ शाहबाद बनाम कटिहार डीसीए के बीच तीसरे और अंतिम दिन में रेस्ट ऑफ शाहाबाद ने दूसरे दिन के स्कोर 125 रन से आगे खेलते हुए, करण राज के दोहरे शतक की बदौलत रेस्ट ऑफ शाहाबाद ने दूसरी पाली में सभी विकेट खोकर 462 रन बनाए। आज सुबह करण राज ने 58 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया और 251 गेंदों का सामना करते हुए 269 रन बनाए। इसके अलावा रेस्ट ऑफ शाहाबाद की तरफ से तरुण कुमार सिंह ने 44 रन, सागर तिवारी ने भी 44 रन और परमजीत सिंह ने 26 रन का योगदान दिया।कटिहार डीसीए की तरफ से पीटर मर्डी ने चार विकेट और शाहनवाज अली ने तीन विकेट लिए।
रेस्ट ऑफ शाहाबाद ने कटिहार डीसीए को जीत के लिए 394 रन का लक्ष्य किया लेकिन आज का दिन समाप्त होने तक कटिहार ने 6 विकेट खोकर मात्र 95 रन ही बना पाई और और मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गाय।
कटिहार की तरफ से अंकित सिंह ने 25 रन और अभिषेक कुमार ने 23 रन का योगदान दिया जबकि रेस्ट ऑफ शाहाबाद की तरफ से विवेक कुमार सिंह ने 7 ओवर में एक मेडन के साथ 29 रन देकर दो विकेट और हृदयानंद सिंह ने 4 ओवर में 33 रन देकर दो विकेट झटके।इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच रेस्ट ऑफ शाहबाद के दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज करण राज को चुना गया।
रणधीर वर्मा U-19:
रोहतास ने दर्ज की तीसरी जीत,औरंगाबाद हारा
पटना: रंधीर वर्मा अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में शाहाबाद जोन के जगजीवन स्टेडियम में रोहतास ने औरंगाबाद को 29 रन से हरा कर इस प्रतियोगिता के चार मैचों में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। रोहतास के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर के मैच में 48.2 ओवरो में सभी विकेट खोकर 205 रन बनाए। रोहतास की ओर से करन ने 48 रन, आर्यन कुमार ने 44 रन, अंकित राज ने 37 रन, हिमांशु ने 19 रन और सिद्धार्थ ने 18 रन का योगदान अपनी टीम को दिया। औरंगाबाद की ओर से ज्योतिरादित्य और सोनल सिंह ने 3-3 विकेट तथा विशाल और अंकुश ने 1-1 विकेट लिए। 206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी औरंगाबाद की टीम 47.2 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 176 रन बनाई। औरंगाबाद की ओर से खेलते हुए सैफ अली 38 रन, हर्ष गिरी 23 रन, नीतीश कुमार 22 रन और नीतीश सिंह 15 रन, मो.अकबर 14 रन अंकुश 13 रन, सोनल 12 रन और अंकित ने 10 रन बनाकर आउट हुए। रोहतास की ओर से अंकित ने 3 विकेट, सिद्धार्थ गौतम ने 2 विकेट और दिग्विजय, प्रथम, सिद्धार्थ कुमार और हर्ष सिंह ने 1- 1 विकेट हासिल किए। ।मैच में रोहतास डीसीए के अंकित राज को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.