'बीसीए सुपर लीग: गया की हुई जीत, मगध ज़ोन और कटिहार मजबूत स्थिति में

पटना। बीसीए सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर लीग में बेगूसराय के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में रेस्ट ऑफ मगध जोन ने पहली पारी के आधार पर 65 रन की बढ़त बनाये हुए है। रेस्ट ऑफ मगध जोन की पहली पारी 327 रन पर सिमट गई। बेगूसराय ने अपनी पहली पारी में पहले दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 79 ओवर में 8 विकेट पर 262 रन बना लिये हैं। बेगूसरायर की ओर से दानिश आलम (67) और रोहन कुमार सिंह (नाबाद 56) ने अर्धशतक जमाया। 

स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में बीसीए सुपर लीग के ग्रुप ए के अंतर्गत खेले जा रहे इस मुकाबले के दूसरे दिन रेस्ट ऑफ मगध जोन ने पहले दिन के 9 विकेट पर 308 रन रन से आगे खेलना शुरू किया। 130 रन पर नाबाद रहे कुमार श्रेय दूसरे दिन अपने स्कोर में 16 रन का इजाफा कर सके। कुमार श्रेय को इम्तियाज अपनी ही गेंद पर कैच लपका। 

बेगूसराय ने अच्छी शुरुआत की। बीच में पारी लड़खड़ाई पर फिर दानिश आलम और रोहन कुमार सिंह ने संभाल लिया और दोनों ने अर्धशतकीय पारी खेल कर बेगूसराय का स्कोर दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 79 ओवर में 8 विकेट पर 262 रन तक पहुंचा दिया। रोहन कुमार सिंह 56 और राम विनीत शरण 1 रन बना कर खेल रहे हैं। 

बेगूसराय की ओर से मुरारी ने 32,आदित्य ने 26,अतुल ने 34, दानिलश आलम ने 67 औरपवन ने 11 रन बनाये। 

रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन की ओर से नवाज खान ने 41 रन देकर 1,वीर प्रताप ने 40 रन देकर दो, कुमार श्रेय ने 22 रन देकर 2,प्रमोद कुमार यादव ने 43 रन देकर दो विकेट चटकाये।

गुलाबबाग स्थित ग्रीन वैली मैदान में सुपर लीग के मैच में आज रेस्ट ऑफ शाहबाद और कटिहार के बीच दूसरे दिन का खेल हुआ। कटिहार ने 88 रन से पाली को आगे बढ़ाया और सभी विकेट खोकर पहली पाली में 265 रन बनाकर, रेस्ट ऑफ़ शाहाबाद पर 69 रन की बढ़त ली।आज कटिहार की तरफ से अश्विनी कुमार ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 75 रनअभिषेक कुमार ने 40 रन और हजरत अली ने नाबाद 48 रन बनाए जबकि रेस्ट ऑफ शाहाबाद की तरफ से परमजीत सिंह ने और  सुरेश सिंह ने तीन- तीन विकेट और राहुल कुमार सिंह ने दो विकेट अर्जित किए।

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर रेस्ट ऑफ शाहबाद ने 4 विकेट खोकर 125 रन बना लिए थे और कटिहार पर 56 रन की बढ़त बना ली है खेल समाप्त होने के समय करण राज 58 रन और तरुण कुमार सिंह 25 रन पर खेल रहे हैं। कटिहार की तरफ से दूसरी पाली में पीटर मर्डी और शाहनवाज अली ने दो-दो विकेट प्राप्त किया।

बीरपुर (सुपौल) स्थित कोसी क्लब मैदान में सुपर लीग के मैच में आज गया बनाम रेस्ट आफ अंगिका जोन के बीच दूसरे दिन का खेल हुआ।  गयाकी टीम कल के स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 182 रन से आगे खेलते हुए 252 रन पर ऑलआउट हो गई। गया की ओर से प्रियरंजन ने 55 रन का योगदान किया। अंगिका जोन की तरफ से गोविंद 4 विकेट, हिमाशु 2 विकेट, अमित, सैयद और प्रणय ने 1-1 विकेट हासिल किया। गया को पहली पारी के आधार पर 133 रन की बढ़त हासिल हुई।  रेस्ट आफ अंगिका जोन दूसरी पारी की शुरुआत करते हुए 184 रन पर ऑल आउट हो गई, और गया टीम को जीत के लिए 52 रन का लक्ष्य मिला। रेस्ट आफ अंगिका जोन की तरफ से दूसरी पारी मे राघवेन्द्र 40 रनसैयद 35 रन, और पुनीत ने 23 रन का योगदान किया। गया की तरफ से दूसरी पारी मे आशुतोष अमन ने 5 विकेट और पुरूषोत्तम ने 3 विकेटगौरव और मुकेश ने 1-1 विकेट हासिल किया। गया की टीम  ने 1 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को  हासिल कर रेस्ट ऑफ अंगिका पर  9 विकेट से जीत हासिल कर ली।गया की तरफ से दूसरी पारी मे मंगल ने नाबाद 22 रनसैयद ने नाबाद 14 रन बनाए। अंगिका जोन की तरफ से राघवेन्द्र ने 1 विकेट हासिल किया। ऑफ द मैच गया टीम के मंगल को दिया गया। 

 

रणधीर वर्मा U-19 में अरवल ही ग्रुप चैंपियन, 

पटना: रणधीर वर्मा अंडर 19 टूर्नामेंट के पाटलिपुत्र जोन के मैच में वैशाली और अरवल के बीच खेले गए मैच में अरवल  ने वैशाली को 48 रन से हरा कर ग्रुप चैंपियन बनी।  

सोनपुर के रेलवे स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अरवल के सलामी बल्लेबाज यश 17 रन और दीपेश 19 रन ने सधी हुए शुरुआत की । दोनो बल्लेबाज को आउट होने के बाद पंकज 76 और आदित्य 36 रन के पारी के बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खो कर 220 रन बनाए। वैशाली के तरफ से हर्ष 2 विकेट , कार्तिक 2 विकेट , आदर्श 2 विकेट , अभिषेक 1 विकेट लिए । 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वैशाली के सलामी बल्लेबाज शग्गीर खाता खोले बिना और अंकित 9 रन बनाकर जल्द ही आउट हो गई । उसके बाद के बल्लेबाज उत्सव 45 रन , अभिषेक राज 25 रन आनंद 22 रन बनाए । बाकी के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए पूरी टीम निर्धारित 41 ओवर में 172 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । अरवल के तरफ से मानस 4 विकेट , पंकज 2 विकेट , आदित्य 2 विकेट , आदर्श 1 और सचिन 1 विकेट लिए । अरवल के  पंकज को मैन ऑफ द मैच का घोषित किया गया। 

 

स्व.रंधीर वर्मा अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में शाहाबाद जोन के स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में बक्सर ने अंतिम मैच में रोहतास को 82 से हरा कर इस प्रतियोगिता में अपनी एकमात्र जीत दर्ज की। बक्सर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 232 रन का स्कोर बनाया। बक्सर की ओर से सचिन ने 78 रन, सुमित कुमार ने 50 रन, बिट्टू ने 29 रन, प्रकाश ने 16 रन और राजप्रताप ने 11 रन का योगदान अपनी टीम को दिया। रोहतास की ओर से प्रथम ने 3 विकेट , अर्पित ने 2 विकेट और अंकित  व हर्ष सिंह ने 1-1 विकेट प्राप्त करने में कामयाब हुए। 232 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोहतास की टीम  कन्हैया और प्रकाश के गेंदबाजी के समक्ष घुटने टेक दिये और 35.1 ओवरो में सभी विकेट खोकर मात्र 150 रन ही रन बना सकी।  रोहतास की ओर से सिद्धार्थ ने 37 रन,,रवि कुमार ने 29 रन, हिमांशु ने 26 रन और आर्यन ने 19 रन बनाये। बक्सर की ओर से कन्हैया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट, प्रकाश  4 विकेट और 1 विकेट अरुण ने हासिल किया। मैच में बक्सर के कन्हैया सिंह को उनके शानदार गेंदबाजी(5 विकेट ) के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.