बीसीए सुपर लीग फाइनल : रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन के वरुण शतक से चूके, पटना के सूरज का पंजा
बीसीए सुपर लीग फाइनल : रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन के वरुण शतक से चूके, पटना के सूरज का पंजा
पटना। बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर लीग फाइनल में रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन के खिलाफ पटना की पहली पारी 94.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 287 रन बनाये। रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन ने वरुण राज के 98 रन की मदद से 69.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 199 रन बनाये। पटना ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट खो दिये हैं। दूसरे दिन की खेल समाप्ति तक पटना ने 12 ओवर में दो विकेट पर 29 रन बना लिये हैं। पटना की कुल बढ़त 117 रन की है।
मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे चार दिवसीय फाइनल मुकाबले में पटना ने पहले दिन के पहली पारी में 9 विकेट पर 262 रन से आगे खेलना शुरू किया। पहले दिन रिटायर हर्ट श्लोक ने अपना अर्धशतक पूरा किया। श्लोक ने 63 रन बनाये। राहुल राठौर 11 रन बना कर नाबाद रहे।
रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन की ओर से परमजीत सिंह ने 3, ह्यदयानंद सिंह ने 25 रन देकर 1,अंकित सिंह, समरेश कुमार और राहुल कुमार ने 2 -2 विकेट तथा हृदयानंद ने एक विकेट लिए।
रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन की शुरुआत खराब रही। वरुण राज के अलावा कोई भी खिलाड़ी विकेट पर टिक नहीं पाया और 69.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 199 रन बनाये।
वरुण राज ने 137 गेंदों में 17 चौका व 1 छक्का की मदद से 98, राहुल कुमार ने 16, अंकित राज ने 19, करण राज ने 21, परमजीत ने 24 रन बनाये।
पटना की ओर से सूरज कश्यप ने 5, अभिनव सिंह ने 2, तथा राहुल राठौर ,अमन आनंद और विवेक ने एके के विकेट चटकाये।
दूसरे दिन की खेल समाप्ति तक पटना ने अपनी दूसरी पारी में 12 ओवर में दो विकेट पर 29 रन बना लिये हैं। श्लोक 1 और शशीम राठौर 5 रन बना कर खेल रहे हैं। आशीष 9 और पीयूष कुमार सिंह 10 रन बना कर आउट हुए।
रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन की ओर से परमजीत ने 2 रन देकर 1 और अंकित सिंह ने 8 रन देकर 1 विकेट चटकाये।