श्यामल सिन्हा U-16: सीवान, बेगूसराय, रोहतास और गया की हुई जीत

 

पटना: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की घरेलू क्रिकेट की शृंखला में चार स्थलों सीवान, बेगूसराय, कैमूर और शेखपुरा में लीग मैच प्रारम्भ हुआ। पहले दिन के मैच में सीवान ने वेस्ट चंपारण को 119 रन से, बेगूसराय ने सहरसा को 266 रन तथा गया ने शेखपुरा को 13 रनों से हरा दिया। 

वेस्टर्न जोन का श्यामल सिन्हा अंडर-16 का मैच सिवान बनाम वेस्ट चंपारण स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिवान ने निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट पर 208 रन का स्कोर खड़ा किया।  सिवान के तरफ से विशाल कुमार ने 54 रन, सनी कुमार 49 रन, रिजु खान ने 33 रन का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। वेस्ट चंपारण की तरफ से आदित्य और कुंदन ने दो-दो विकेट लिया । 209 रनों का विजयी लक्ष्य लेकर उतरी वेस्ट चंपारण की टीम 25 ओवर में मात्र 89 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।  वेस्ट चंपारण की ओर से प्रिंस 24 रन और अतुल  22 रन बनाकर आउट हुए। सिवान के तरफ से असद खान ने  5 विकेट, अमित कुमार ने 4 विकेट और  विशाल को 1 विकेट मिला। मैन ऑफ द मैच सिवान के कप्तान असद खान को घोषित किया गया।

सेण्ट्रल जोन के उदघाटन मुक़ाबला में बेगूसराय ने सहरसा को 266 रन के विशाल अंतर से हराया। बेगूसराय के कप्तान पृथ्वी राज ने टॉस जीतकर बल्लेवाजी करने का फ़ैसला किया। टीम के उप कप्तान जयंत गौतम के नाबाद  शतक एवम् कप्तान पृथ्वीराज की 91 रन, पुष्पम राजू के 52 रन, लेखा उल्ल्लाह के 30 रन की बदौलत टीम ने  छह विकेट पर 345 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। सहरसा की तरफ़ से अनिकेत ,दानिश ख़ान एवम् आयुष कुमार सिंह ने दो दो विकेट लिया। जवाब में उतरी सहरसा की टीम 34 ओवर में 79 बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमें दानिश ख़ान के 25 एवं अमन ख़ान  ने 14 रन बनाये। बेगूसराय की ओर से पृथ्वी राज चार ,आयुष पासवान तीन और अवनिश पोद्दार ने दो विकेट लिए।

शाहाबाद जोन में जगजीवन स्टेडियम कैमूर में रोहतास ने प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में बक्सर को 3 विकेट से पराजित कर दिया। रोहतास के कप्तान ने टॉस जीतकर बक्सर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बक्सर की टीम 31.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 130 रन हीं बना सकी।  बक्सर की ओर से रवि कुमार ने 50 रन, इशांत कुमार ने 21 रन ,विकास ने 13 रन और अंकुश कुमार ने 12 रन रोहतास की ओर से वीरु कुमार और हिमांशु सिंह ने 4-4 विकेट और सौमेन्द्र नाथ ने 2 विकेट हासिल किए।  बक्सर के दिये 131 रन के लक्ष्य को रोहतास ने 31.4 ओवरो में  7 विकेट खोकर 131 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। रोहतास की ओर से हिमांशु ने 22 रन, सब्यसाची ने 20 रन, वीरु कुमार ने 19 रन,  र हर्ष ने 11 रन व अंश और मिहिर ने 10-10 रन का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। बक्सर की ओर से पियूष ने 3 विकेट, जीतेश ने 2 विकेट और राजीव व अक्षय ने 1-1 विकेट हासिल किया। मैच में रोहतास डीसीए के वीरु कुमार को उनके शानदार प्रदर्शन (4 विकेट व 19* रन ) के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। 

मगध ज़ोन के शेखपुरा में खेले गए गया और शेखपुरा के मैच में गया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छ्ह विकेट पर 175 रनों का स्कोर खड़ा किया। गया की ओर से यशश्वी राज ने 74 रन, युवराज ने 23 रन, पवन ने 21 और यशस्वी ने 10 रनों का योगदान दिया। शेखपुरा की ओर से उत्पल और शादाब ने 2-2 विकेट, सत्यान्स ने एक विकेट लिया। जवाब में उतरी शेखपुरा की टीम ने निर्धारित 40 ओवर में  नौ विकेट पर 163 रन हीं बना सकी। शेखपुरा की ओर से संजीव ने 54 रन, पंकज ने 50 रन और अंकित राज ने 22 रन बनाए। गया की ओर से अभिषेक ने 3 विकेट तथा आयुष, अविनाश राजा और यशश्वी ने एक एक विकेट लिए। गया ने इस मैच को 12 रनो से जीत लिया।