श्यामल सिन्हा U-16: भोजपुर, पूर्वी चंपारण, पटना, जहानाबाद और मुजफ्फरपुर की हुई जीत
पटना: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा श्यामल सिन्हा U-16 के लीग मैच में भोजपुर ने बक्सर को नौ विकेट से, पूर्वी चंपारण ने पश्चिमी चंपारण को 13 रन से, पटना ने सारण को 162 रन से, मुजफ्फरपुर ने सहरसा को 52 रन से तथा जहानाबाद ने गया को 14 रनों से हरा दिया।
शाहबाद ज़ोन के कैमूर के जगजीवन स्टेडियम में बक्सर के कप्तान के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.4 ओवर में 78 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसे जवाब में भोजपुर ने 18.2 ओवर में एक विकेट पर 79 रन बनाकर इस मैच को अपने नाम कर लिया। बक्सर की ओर से निखिल ने 24 रन अक्षय ने 15 रन और रवि ने 10 रन बनाए। भोजपुर के शिवम ने 4 विकेट , अदित्या और अर्चित ने 2-2 विकेट तथा मोहित और अर्जुन ने एक-एक विकेट लिए।
सोनपुर के रेलवे स्टेडियम में पटना और सारण के मैच में पटना ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में269 रन बनाए, जिसके जवाब में सारण की टीम 24.5 ओवर में 107 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पटना ने इस मैच को 162 रनों से जीत लिया। पटना की ओर से सूर्य ने शानदार शतक बनाते हुए 100 रन, मंजीत ने 36 रन, आयुष ने 23 रन, गुड्डू ने 27 रन, शुभम दुबे ने 24 रन, आकाश ने 15 रन तथा कार्तिक ने 13 रनों का योगदान दिया। सारण की ओर से अमन कुमार ने 4 विकेट, युवराज ने 3 विकेट तथा आमिर जिया ने 2 विकेट लिए। जवाब में उतरी सारण टीम ने अमन कुमार 31 रन, रेहान आलम 21 रन, एजाज आलम ने 11 रन, चन्दन कुमार ने 10 रन के बदौलत 24.5 ओवर में 107 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पटना की ओर से शुभम दुबे और सन्नी कुमार ने 3-3 विकेट तथा कार्तिक ने एक विकेट लिए।
भोजपुर की ओर से राजीव 12 रन बनाकर आउट हुए, जबकि शाहिल 44 रन तथा अनुज 12 रन बनाकर नाबाद रहे। बक्सर की ओर से अक्षय ने ने एक मात्र विकेट लिया।
सेंट्रल ज़ोन के बेगूसराय में मुज़फ़्फ़रपुर टीम ने रिशान्त के 63 आदित्य कुमार 64 रन की बदौलत निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट के नुक़सान पे 221 रन का स्कोर खड़ा किया ।सहरसा की तरफ़ से गेंदबाज़ी करते हुए अनिकेत कुमार गुप्ता एवम् प्रभाकर कुमार तीन -तीन और दानिश ख़ान ने दो विकेट झटके ।लक्ष्य का पीछा करने उतरी सहरसा की टीम धीमी गति से खेलकर 40 ओवर में पाँच विकेट के नुक़सान पे मात्र 169 बना पायी । जिसमें दानिश ख़ान ने नाबाद 60 ,अमन राज ने 35 एवम वासित अली 31 रन का योगदान दिया । मुज़फ़्फ़रपुर की तरफ़ से मोनू ,कुशदेव एवम् आर्यन ने एक -एक विकेट हासिल किया । मुजफ्फरपुर की टीम ने इस मैच को 52 रनों से जीत लिया।
सीवान के राजेंद्र स्टेडियम में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पू.चम्पारण की टीम बल्लेबाजों के विफलता के चलते 29.1 ओवर में सिर्फ128/10 रन का स्कोर ही बना पाई।टीम की ओर से बल्लेबाजी में अभिषेक ने 28 रन का योगदान दिया वही आर्यन ने 20 रन बनाए।ऋषभ व अंशु ने 11-11 रन का योगदान किया।प.चम्पारण के गेंदबाज दिलीप ने 5 विकेट झटके जबकि त्रिभुवन को 2 विकेट मिला।
छोटे से लक्ष्य को पीछा करने उतरी प.चम्पारण टीम की भी बल्लेबाजी चरमरा गई।आयुष के शानदार 70 रन और प्रिंस के 17 रन के बावजूद प.चम्पारण की पूरी टीम 24.3 ओवर में 115/10 रन के स्कोर पर सिमट गई।पू.चम्पारण के गेंदबाज मणिकांत ने 4 विकेट झटके वही तुषार,अभिषेक व जगत को क्रमशः 3, 2 व 1 विकेट मिला।
मगध ज़ोन के शेखपुरा में जहानाबाद ने गया को 14 रनों से पराजित किया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जहानाबाद की पूरी टीम 122 रन पर आल आउट हो गई। जहानाबाद की ओर से सोनू यादव 35, प्रशांत 20 एवं राजकमल ने 17 रन बनाए। गया की ओर से अभिषेक और अविनाश ने 3-3 विकेट, तथा यशशवी ने 2 विकेट लिये। मैच जीतने के लिये गया को 123 रनों की जरूरत थी। गया की पूरी टीम 31 ओवर में 108 रनों पर आउट हो गई । गया की ओर से आयुष के 30 रन, अखिलेश 17 रन एवं यश्श्वी ने 21 रन बनाए। जहानाबाद की ओर से राजकमल ने 3 विकेट, आयुष और सोनू यादव ने 2-2 विकेट प्राप्त किया