श्यामल सिन्हा U-16: नवादा, समस्तीपुर, औरंगाबाद और अरवल की हुई जीत।

पटना: श्यामल सिन्हा अंडर 16 टूर्नामेंट में शेखपुरा के चेवाड़ा मैदान में  नवादा ने इक तरफा मुकाबले में नालन्दा को 09 विकेट से पराजित कर दिया।  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नालन्दा की टीम बिराज 30 रन  एवं अरूणेश के 18 रन के बदौलत 36 ओवर में 106 रन पर आल आउट हो गई। नवादा की ओर से अमन ने 4 विकेट, ईशु कुमार तथा राज ने 2-2 विकेट लिए।  लक्षय का पीछा करते हुए नवादा ने 17 ओवर में 1 विकेट खोकर 107 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। नवादा की ओर से  हर्ष 50 रन एवं सचिन ने 47 रन बनाए।  नालन्दा के विनीत ने एकमात्र विकेट लिए । नवादा के अमन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। 

सोनपुर के रेलवे ग्राउंड में श्यामल सिन्हा U-16 के वैशाली और अरवल के बीच खेले गए मैच में, अरवल ने वैशाली को 49 रनों से हरा दिया। अरवल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 141 का स्कोर खड़ा किया। अरवल की ओर से इरफान ने 46 रन, सुशांत ने  25 रन और ऋषभ ने 19 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। वैशाली की ओर से अखिलेश और प्रिंस ने 3-3 विकेट तथा जयंत राज ने एक विकेट लिए। जवाब में उतरी वैशाली की टीम 35.5 ओवर में 92 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वैशाली की ओर से अनिकेत ने 33 रन, प्रिंस ने 21 रन और प्रतीक ने 10 रन बनाए। अरवल की ओर से अतुल , ऋषभ और हर्ष ने 2-2 विकेट लिए। इरफान को मैन ऑफ घोषित किया गया। 

शाहाबाद जोन के जगजीवन स्टेडियम में औरंगाबाद ने  कैमूर को 6 विकेट से हरा दिया। औरंगाबाद डीसीए के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कैमूर की टीम ने 37 ओवर में सभी विकेट खोकर 161 रन का स्कोर खड़ा किय।  कैमूर की ओर से प्रदीप यादव ने 45 रन ,  शिवम सिंह ने 25 रन, सूर्यांश तिवारी ने 23 रन, अनुज सिंह ने 22 रन और कप्तान आशिफ अहमद ने 16 रन का योगदान अपनी टीम को दिया। औरंगाबाद की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए सौरव ने 4 विकेट झटके वहीं उनका बखूबी साथ देते हुए कुमार राज ने 13 रन और मंजीश ने 12 रन खर्च करके 2-2 विकेट  और विशाल ने 1 विकेट प्राप्त किया। कैमूर के दिये 162 रन के विजयी लक्ष्य का पीछा करने उतरी औरंगाबाद ने 29.2 ओवर में 162 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।  औरंगाबाद की ओर से अनुभव सिंह ने 42 रन , विकास कुमार ने 40 रन, विशाल ने 24 रन और नवीन कुमार ने 20 रन का योगदान अपनी टीम की जीत में दिया। कैमूर की ओर से अंकित पासवान ने 3 विकेट और आर्यन पटेल ने 1 विकेट हासिल किया। मैच में औरंगाबाद के सौरव कुमार को उनके शानदार गेंदबाजी (4 विकेट  ) के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.

सेण्ट्रल जोन के बेगूसराय, रिफ़ाइनरी ग्राउंड में समस्तीपुर ने खगड़िया को पाँच विकेट से हरा दिया। खगड़िया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए  संयोग के 37 रन एवम् आलोक के 19 रन की बदौलत 22 ओवर और 4 गेंद में मात्र 93 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। समस्तीपुर टीम की तरफ़ से गेंदबाज़ी करते हुए मनीष ,आदित्य ने तीन -तीन एवम् नीतीश ने एक विकेट झटके। छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी समस्तीपुर  की टीम कप्तान वैभव के 30 रन ,सुमित एवम् प्रियांशु के 16 -16 रन की बदौलत मात्र 18 ओवर में पाँच विकेट के नुक़सान पे मैच जीत लिया । खगड़िया टीम की तरफ़ से आदित्य ,केशव ,प्रिंस एवम् सत्यम ने  एक -एक विकेट हासिल किया ।