श्यामल सिन्हा U-16 : रोहतास, नवादा और वैशाली की हुई जीत, बेगूसराय में बारिस के कारण मैच ड्रॉ
श्यामल सिन्हा U-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में शाहाबाद जोन के अंतर्गत कैमूर के जगजीवन स्टेडियम में रोहतास ने कैमूर को 1 विकेट से हरा दिया। कैमूर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 36 ओवर में सभी विकेट खोकर 172 रन का स्कोर खड़ा किया। कैमूर की ओर से सूर्यांश तिवारी ने 49 रन, प्रदीप यादव ने 31 रन,अनुज सिंह ने 27 रन, मयंक राज ने 19 रन और अयान अली ने 13 रन का योगदान अपनी टीम को दिया. रोहतास की ओर से राजकिशोर ने 3 विकेट, हिमांशु सिंह और अंश ने 2-2 विकेट तथा बिरु व सौमेन्द्र ने 1-1 विकेट हासिल किया। 172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोहतास ने अंश की साहसिक पारी 76 गेंदो में 62 रन के बदौलत 39.4 ओवरो में 9 विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिय। अंश के अलावा मिहिर श्रीवास्तव ने 29 रन, कुंदन कुमार ने 18 रन और हिमांशु ने 15 रन का योगदान अपनी टीम की जीत में दिय। कैमूर की ओर से मयंक राज ने 3 विकेट, आशिफ अहमद ने 2 विकेट और आर्यन,अंकित व सुर्यांश 1-1 विकेट हासिल किया। मैच मे रोहतास के अंश को उनके शानदार प्रदर्शन (62 रन व 2 विकेट ) के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.
शेखपुरा के आज़ाद ग्राउण्ड चेवाड़ा में श्यामल सिन्हा U-16 के मैच में नवादा ने शेखपुरा को 09 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शेखपुरा की टीम ने 36 ओवर में मात्र 114 रन पर ढेर हो गई। शेखपुरा की ओर से सुधांशु 31 रन और पंकज ने 20 रन बनाए । जबकि नवादा को राज पांडेय ने 4 विकेट एवं सौरभ ने 3 विकेट लिए। जीत लक्ष्य को नवादा की टीम ने 18.1 ओवर में एक विकेट खोकर 115 रन बनाकर प्राप्त कर लिया। नवादा की ओर से हर्ष ने 53 रन एवं अतुल ने 28 रन बनाए। शेखपुरा के सादाब को एकमात्र विकेट लिए। नवादा के राज पाण्डे को मैन ऑफ द मैच का घोषित किया गया।
पाटलीपुत्रा ज़ोन के रेलवे ग्राउंड सोनपुर में खेले गए मैच में वैशाली ने सारण को 30 रन से हरा दिया। बारिस के कारण 25 ओवर के मैच में वैशाली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में दो विकेट पर 196 रन बनाए। वैशाली की ओर से यश ने 79 रन, आर्यन ने 77 रन और जयंत ने 13 रनों का योगदान दिया। सारण की ओर से गिरिजेश और युवराज ने एक एक विकेट लिया। जीत के 197 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी सारण की टीम 25 ओवर मे 8 विकेट पर 166 रन हीं बना सकी। सारण की ओर से रहीम ने 50 रन, युवराज ने 26 रन और मोहित ने 24 रन बनाए। वैशाली की ओर से अखलेश, जयंत और मनीष ने 2-2 विकेट लिए।
बेगूसराय में श्यामल सिन्हा अंडर- 16 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के सेण्ट्रल जोन में सहरसा एवम् खगड़िया के बीच का मैच बारिस के कारण बिना किसी परिणाम के समाप्त हो गया। 23वें ओवर में जब सहरसा की टीम छ्ह विकेट पर 70 के स्कोर पर खेल रही थी, उसी समय मूसलाधार बारिस के होने से मैच को रोक दिया गया, और बाद में पीच गीला रहने के कारण मैच को ड्रॉ घोषित करते हुए, दोनों टीमों को एक एक अंक दिया गया।