श्यामल सिंहा U-16: पटना, कैमूर, नवादा, सिवान और समस्तीपुर की हुई जीत
पटना: कैमूर में खेले जा रहे श्यामल सिंहा U-16 में शाहाबाद जोन के जगजीवन स्टेडियम में कैमूर ने बक्सर को 31 रन से हरा कर इस प्रतियोगिता में अपने तीसरे मैच में पहली जीत दर्ज की। बक्सर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कैमूर की टीम ने 40 ओवर के मैच में 39.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 189 रन का स्कोर खड़ा किया। कैमूर की ओर से अनुज सिंह ने 41 रन, कप्तान आशिफ अहमद ने 35 रन, सूर्यांश तिवारी ने 24 रन, प्रदीप यादव ने 25 रन, शिवम ने 14 और अयान अली ने 14 रन का योगदान अपनी टीम को दिया। बक्सर की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए अक्षय ने 5 विकेट, कैशर खान ने 3 विकेट तथा निखिल व आदित्य विक्रम ने 1-1 विकेट हासिल किया। कैमूर के दिये 189 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बक्सर की टीम के रवि कुमार के 86 रन की साहसिक पारी के वावजूद 158 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बक्सर की ओर से रवि के अलावा निखिल ने 22 रन और पियुष चौबे ने 11 रन बनाए। कैमूर की ओर से सूर्यांश तिवारी ने 3 विकेट, अनुज सिंह ने 2 विकेट और आर्यन,आशिफ, शिवम व मयंक ने 1-1 विकेट हासिल किया। मैच मे कैमूर डीसीए के सुर्यांश को उनके शानदार प्रदर्शन (24 रन व 3 विकेट ) के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
सिवान के राजेंद्र स्टेडियम में वेस्टर्न जोन के मैच में सीवान ने पूर्वी चंपारण पाँच विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करती हुई पूर्वी चंपारण की टीम ने 34 ओवर में 136 रन पर ऑल आउट हो गई। पूर्वी चंपारण के अभिषेक ने 39 रन, अंशु राज ने 20 रन बनाए। सिवान की ओर रेयान ने 3 विकेट तथा अनिमेष, असद और यश ने एक-एक विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिवान की टीम 31 ओवर में 5 विकेट पर 137 रन बना ली। सीवान की ओर से विशाल ने 64 रन , अनीश ने 37 रन बनाए। पूर्वी चंपारण की ओर से गेंदबाजी में मणिकांत ने 2 विकेट लिया। तुसार, अभिषेक और साहिल ने 1-1विकेट लिए । मैन ऑफ द मैच सिवान के विशाल कुमार को दिया गया।
शेखपुरा के चेवाड़ा के आज़ाद ग्राउण्ड में नवादा ने गया को 71 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत हासिल किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नवादा ने निर्धारित 40 ओवर में 08 विकेट पर 173 रन का स्कोर खड़ा किया जिसमें अमरीष 60 रन, हर्ष 22 रन एवं अतुल के 20 रन शामिल है। गया कि ओर से करण और यशश्वी ने 2-2 विकेट प्राप्त किए। गया को मैच जीतने के लिये 174 रन की जरूरत थी, परन्तु पूरी टीम 31 ओवर में 102 रन बनाकर आउट हो गई। गया की ओर से यशश्वी ने 29 एवं अविनाश ने 15 रन बनाये। नवादा की ओर से उज्ज्वल ने 4 विकेट एवं अमन टोनी ने 3 विकेट लिए । नवादा के अमरीश को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
सेंट्रल ज़ोन के बेगूसराय के बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम मैदान पर श्यामल सिन्हा अंतर जिला अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज का मुकाबला समस्तीपुर ने सहरसा को नौ विकेट से पराजित कर दिया। सहरसा के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 9 विकेट खोकर 96 रन बनाए। सहरसा की ओर से मो हमजा सफरोज ने 28 रन और दानिश आलम ने 22 रन बनाए। समस्तीपुर की ओर से नीतीश ने 4 विकेट प्राप्त किए। जवाब में उतरी समस्तीपुर की टीम आसानी से 1 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया समस्तीपुर की ओर से सलामी बल्लेबाज के रूप में समस्तीपुर के कप्तान वैभव सूर्यवंशी नवाद 59 रनों की पारी खेली और वही कुमार आदित्य ने बार नाबाद 12 रन बनाए । सहरसा की ओर से दानिश ने 1 विकेट प्राप्त किया।
पटलिपुत्रा ज़ोन के रेलवे ग्राउंड सोनपुर में पटना ने वैशाली को पाँच विकेट से हरा दिया। वैशाली की टीम ने टॉस जीतकर 39 ओवर में सभी विकेट खोकर 163 रन का स्कोर खड़ा किया। वैशाली की ओर से गोपाल ने 77 रन और बिभूति रंजन ने 26 रन बनाए। पटना की ओर से रोहित ने पाँच विकेट, मोहित ने दो विकेट और शुभम तथा सूर्या ने एक – एक विकेट प्राप्त किए। जवाब में उतरी पटना की टीम रोहित के 104 रन और आर्यवीर के 33 रन के बदौलत पाँच विकेट पर 164 रन बनाकर इस मैच को अपने नाम कर लिया। वैशाली की ओर से सरोज और प्रिंस ने 2-2 विकेट तथा आर्यन ने एक विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच रोहित को घोषित किया गया।