श्यामल सिंहा U-16: सिवान और समस्तीपुर हुआ ज़ोन का चैंपियन, औरंगाबाद की हुई जीत

पटना:  श्यामल सिंहा U-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में शाहाबाद जोन के जगजीवन स्टेडियम में औरंगाबाद ने  बक्सर को 77 रन से हरा दिया। औरंगाबाद के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में सात विकेट खोकर 233 रन का स्कोर खड़ा किया। औरंगाबाद की ओर से नवीन कुमार ने 57 रन, अनुभव कुमार ने 50 रन, विशाल ने 37 रन, विकास ने 35 रन और अलभ्य मनोहर ने 20 रन का योगदान दिया। बक्सर की ओर से गेंदबाजी करते हुए अक्षय ने 3 विकेट,  सचिन ने 2 विकेट तथा प्रेम कुमार व पियुष ने 1-1 विकेट हासिल किया।  औरंगाबाद के दिये 233 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बक्सर डीसीए की पुरी टीम 40 ओवरो में 9 विकेट खोकर 156 रन ही बना पाई और 77 रन से मैच हार गई। बक्सर की ओर से रवि ने 46 रन, निखिल ने 28 रन और अमन फरीदी ने 25 रन बनाए। औरंगाबाद की ओर से सौरव कुमार ने 3 विकेट, विशाल ने और मंजीश वर्मा ने  2-2 विकेट तथा विकास ने 1 विकेट हासिल किया। मैच मे औरंगाबाद के विशाल को उनके शानदार प्रदर्शन (नाबाद 37 रन व 2 विकेट  ) के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। 

बेगूसराय रिफ़ाइनरी ग्राउंड मेन समस्तीपुर ने बेगूसराय को आठ विकेट से हराकर सेंट्रल जोन का चैम्पियन बना। बेगूसराय के कप्तान पृथ्वीराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 78 रन बनाकर आउट हो गई। बेगूसराय की ओर से हर्ष कुमार ने सर्वाधिक  28  रन बनाए। समस्तीपुर की तरफ़ से गेंदबाज़ी करते हुए मनीष एवम् आदित्य ने 3-3 एवम् वैभव ने 2 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए समस्तीपुर  टीम ने कप्तान  वैभव के नाबाद 41 रन की बदौलत केवल 11 ओवर में ही आठ विकेट से मैच जीत लिया। बेगूसराय के कप्तान पृथ्वीराज ने गेंदवाजी में दो विकेट झटके । समस्तीपुर के मनीष को बेहतरीन गेंदवाजी के लिए मैन ऑफ दी मैच का घोषित किया गया। 

सिवान जिला क्रिकेट संघ द्वारा राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित वेस्टर्न जोन के श्यामल सिन्हा अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के सिवान और गोपालगंज के बीच का  मैच बारिश के कारण ड्रॉ के वावजूद सिवान वेस्टर्न ज़ोन का चैंपियन बन गया। लीग के अंतिम मैच में  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करती हुई गोपालगंज की टीम ने निर्धारित 40 ओवर के मैच  32 ओवर में 123  रन  पर ऑल आउट हो गई। बल्लेबाजी में रिंकल तिवारी ने 38 रन , सोनू गुप्ता ने 27 रन बनाए। सिवान की ओर यश और रिजु ने 2-2 विकेट लिए । विशाल के 22 रनों के बदौलत सिवान की टीम 13 ओवर में 2 विकेट पर 57 रन पर खेल रही थी, मगर बारिश के कारण मैच को स्थगित कर दिया गया।  दोनों टीमों को एक एक अंक मिले।