उपमुख्यमंत्री होंगे रणजी मैच के मुख्य अतिथि
बिहार और सिक्किम के बीच मोइनुल हक़ स्टेडियम मेंहोने वाले रणजी मैच के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री सुशीलकुमार मोदी होंगे। इस मैच को देखने के लिए फ्री पास कीव्यवस्था की गयी है। बगैर पास के कोई भी व्यक्ति मैच केदौरान स्टेडियम में प्रवेश नहीं कर सकता। ये बातें बिहारक्रिकेट एसोसिएसन के सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह ने कही।
विगत 22 वर्षो के बाद मोइनुल हक़ स्टेडियम में रणजी ट्रॉफीमैच28 नवम्बर को बिहार और सिक्किम के बीच होने जा रहा है। इस मैच के मुख्य अतिथि सूबे के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार केकला संस्कृति युवा कल्याण एवं खेल मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ,बिहार विधान सभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक एवंकुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा , पूर्व अंतराष्ट्रीयअम्पायर एल पी वर्मा , संयुक्त बिहार बीसीए के पूर्व उपाध्यक्षअलोक राज , आईपीएस उपस्थित होंगे।
आम लोगो को मैच देखने के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्कनहीं देना पड़ेगा , बिहार क्रिकेट एसोसिएसन ने फ्री इंट्री पासमोइनुल हक़ स्टेडियम के बीसीए कार्यालय , बीसीए कार्यालय होटल वेलकम पैलेस , भट्टाचार्य रोड , पटना, और होटलपाटलिपुत्र कॉन्टिनेंटल , अनिशाबाद , क्रिकेट अकादमी ऑफ़ बिहार, मोइनुल हक स्टेडियम (बाहरी परिसर) , मुन्नाजी का क्रिकेट कैंप , मोइनुल हक स्टेडियम (बाहरी परिसर)अंशुलकेट एकेडमी, शिवाला , में भी उपलब्ध है।जहाँ से कोईभी व्यक्ति प्राप्त कर सकता है। श्री रविशंकर प्रसाद ने बताया की बिना पास के कोई भी व्यक्ति मैच के दौरान स्टेडियम मेंप्रवेश नहीं कर सकता है।