बीसीएल (भागलपुर क्रिकेट लीग) के संदर्भ में सूचना
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन/जिला क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध सभी खिलाड़ियों को सूचित किया जाता है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को भागलपुर के सैंडिश कंपाउंड ग्राउंड में “BCL” (भागलपुर क्रिकेट लीग) नामक क्रिकेट लीग के आयोजन की जानकारी प्राप्त हुई है। यह भी ज्ञात हुआ है कि उक्त लीग में प्लेयर ऑक्शन किया गया है तथा इसका कथित रूप से लाइव प्रसारण भी किया जा रहा है।
भागलपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि “BCL” (भागलपुर क्रिकेट लीग) को किसी भी प्रकार की मान्यता नहीं दी गई है और इस संबंध में अग्रेतर आवश्यक कार्रवाई हेतु बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से अनुरोध किया गया है।
इस संदर्भ में स्पष्ट किया जाता है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा इस प्रकार के मैच/लीग/टूर्नामेंट के आयोजन हेतु किसी भी संस्था या संघ को कोई अनुमति प्रदान नहीं की गई है।
अतः बिहार क्रिकेट एसोसिएशन/जिला क्रिकेट एसोसिएशन से पंजीकृत सभी क्रिकेटरों को निर्देशित किया जाता है कि वे किसी भी अवैध लीग, गैर-मान्यता प्राप्त टूर्नामेंट अथवा प्रदर्शनी मैच आदि में भाग न लें। ऐसा करने पर संबंधित खिलाड़ियों के विरुद्ध बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के संविधान के प्रावधानों के अंतर्गत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
आदेशानुसार
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन
