विजय हजारे के राज्यस्तरीय टीम बनने हेतु ओपन ट्रायल की संशोधित सुचना

टूर्नामेंट कमिटी के अनुमानित समय से पूर्व BCCI द्वारा विजय हजारे टीम के प्रस्थान की घोषणा कर देने के कारण विजय हजारे का ट्रायल दिनांक 09-02-2021 को ही अब तीन स्थानों पर (1) मोइनुल हक स्टेडियम पटना (2) सोनपुर रेलवे स्टेडियम (3) जगजीवन राम स्टेडियम, खगौल, दानापुर, पटना मे प्रातः 9 बजे से करने का निर्णय बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के कमिटी ऑफ़ मैनेजमेंट द्वारा लिया गया है। इन तीन स्टेडियम मे भाग लेने वाले जिलो एवं अन्य का विवरण निम्नलिखित है:

1. मोइनुल हक स्टेडियम, पटना मे अररिया, किशनगंज पूर्णिया, कटिहार मधेपुरा, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, बक्सर, भोजपुर, भागलपुर, जमुई, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नावादा, नालंदा जिला के अनुशंसित प्लेयर्स भाग लेगे।

2. सोनपुर रेलवे स्टेडियम, सोनेपुर मे पटना, सारण, सीवान ईस्ट चम्पारण, वेस्ट चम्पारण, गोपालगंज, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, सुपौल, वैशाली, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर जिला के अनुशंसित प्लेयर्स भाग लेगे।

3. जगजीवन राम स्टेडियम, खगौल, दानापुर, पटना - मे गया, अरवल, जहानाबाद जिला के अनुशंसित प्लेयर्स सहित U19, U23, विजय हजारे, रणजी में 2019 - 2020 के स्टेट प्लेयर तथा मुश्ताक अली टी-20 के 2019 - 2020 & 2020- 2021 के स्टेट प्लेयर भाग लेगे।

 

स्टेट खिलाड़ी को छोड़कर हर जिला अपने जिला से मात्र छ: (6) खिलाड़ी भेजेंगे जिनका ट्रायल बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सीनियर सलेक्शन कमिटी के चयनकर्ताओं द्वारा की जाएगी। इन प्लेयर्स का रिपोर्टिंग समय – प्रातः 9 बजे है।

नोट: स्टेट/जिला के जो भी खिलाड़ी आएंगे, अपने साथ जिला कै अनुशंसित पत्र लेकर आएंगे।

 

आदेशानुसार

मनीष राज

CEO, BCA