महिला क्रिकेट टीम के ट्रायल हेतु संशोधित आवश्यक सूचना

संशोधित आवश्यक सूचना

बिहार क्रिकेट संघ के टूर्नामेंट कमिटी के अनुशंसा एवं कमिटी ऑफ़ मैनेजमेंट के सक्षम पदाधिकारी के अनुमोदन के पश्चात् सूचित करना है कि कोरोना काल की परेशानी, मौसम की प्रतिकूलता और समयाभाव के कारण महिला क्रिकेट टीम के चयन के लिए दो दिवसीय ट्रायल का माध्यम चुना गया है।

23 August 2021 के लिए अधिसूचित जिलो का नाम - पटना, किशनगंज, पूर्णिया, अररिया कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, खगड़िया, बेगूसराय, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा

24 August 2021 के लिए अधिसूचित जिलो का नाम – औरंगाबाद, कैमूर, बक्सर, रोहतास, आरा, भागलपुर, मुंगेर, जमुई, बांका, लखीसराय, वैशाली, अरवल, जहानाबाद, सारण, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण

नोट

1- खिलाड़ियों को जिलों की अनुशंसापत्र के आधार पर हीं ट्रायल मे भाग लेने दिया जाएगा।

2- सभी खिलाड़ियों को अपना और अपने माता-पिता का आधारकार्ड, पैन कार्ड, एकाउंट विवरण, (कैंशील चेक), कंप्यूटरकृत जन्म प्रमाण पत्र का छाया प्रति के साथ ट्रायल स्थल पर रिपोर्ट करना है।  कैंप के बाद यदि किसी खेलाड़ी का फाइनल चयन बिहार टीम के लिए होता है तो खेलाड़ीको BCCI के नियमानुसार सारे कागजात BCA के कार्यालय मे जमा करना होगा नहीं तो उनकी पात्रता समाप्त कर दी जाएगी

3- सभी अनुसंशित खेलाड़ी अपने जिला के लिए निर्धारित तिथि को ही ट्रायल दे सकेगें।

ट्रायल का स्थान - शाखा मैदान, राजेन्द्र नगर, पटना।

रिपोर्टिंग समय - प्रातः09:00 AM

रिपोर्टिंग अधिकारी – श्री धर्मवीर पटवर्धन


 

धन्यवाद

मनीष राज

मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन।