पुरुष U-19 क्रिकेट टीम के ट्रायल हेतु संशोधित आवश्यक सूचना
संशोधित आवश्यक सूचना
बिहार क्रिकेट संघ के टूर्नामेंट कमिटी के अनुशंसा एवं कमिटी ऑफ़ मैनेजमेंट के सक्षम पदाधिकारी के अनुमोदन के पश्चात् सूचित करना है कि कोरोना काल की परेशानी, मौसम की प्रतिकूलता और समयाभाव के कारण U-19 आयु वर्ग के टीम चयन हेतु लगाए जाने वाले कैंप में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों के चयन के लिए दिनांक 21 से 23 अगस्त 2021 तक पटना के मोइनूल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में ट्रायल आयोजित किया गया है, जिसका विवरण निम्न है:
21 अगस्त2021 के लिए अधिसूचित जिलो का नाम - 1-पटना, 2-वैशाली, 3-अरवल, 4-जहानाबाद, 5-भोजपुर, 6-सारण, 7-मुजफ्फरपुर, 8-नवादा, 9-नालंदा, 10-समस्तीपुर, 11-गया, 12-बक्सर
22 अगस्त2021 के लिए अधिसूचित जिलो का नाम – 1-सीवान, 2-गोपालगंज, 3-शेखपुरा, 4-लखीसराय, 5- दरभंगा, 6-मधुबनी, 7-बेगूसराय, 8-भागलपुर, 9-खगड़िया, 10-शिवहर, 11-सीतामढ़ी, 12-मुंगेर, 13-सहरसा
23 अगस्त2021 के लिए अधिसूचित जिलो का नाम – 1-पश्चिमी चंपारण, 2-बांका, 3-जमुई, 4-रोहतास, 5-औरंगाबाद, 6-कटिहार, 7-किशनगंज, 8-पूर्णिया, 9-अररिया, 10-पूर्वी चंपारण, 11-मधेपुरा, 12-कैमूर, 13-सुपौल
24 अगस्त2021 - आरक्षितदिवस
नोट
1- सभी खिलाड़ियों को जिला की अनुशंसापत्र के आधार पर ही ट्रायलमे भाग लेने दिया जाएगा।
2- सभी खिलाड़ियों को अपनाऔरअपने माता-पिता काआधारकार्ड, पैन कार्ड, एकाउंट विवरण, (कैंशील चेक), कंप्यूटरकृत जन्म प्रमाण पत्र का एक सेट छाया प्रति के साथ ट्रायल स्थल पर रिपोर्ट करना है। कैंप के बाद यदि किसी खेलाड़ी का फाइनल चयन बिहार टीम के लिए होता है तो खेलाड़ी को BCCI के नियमानुसार सारे कागजात BCA कार्यालय मे जमा करना होगा नहीं तो उनकी पात्रता रद्द कर दी जाएगी
3- सभी अनुसंशित खेलाड़ी अपने जिला के लिए निर्धारित तिथि को ही ट्रायल दे सकेगें।
4- जन्म तिथि : 1 सितंबर 2002 के बाद के जन्म तिथि वाले खिलाड़ी हीं इस ट्रायल में भाग लेंगे।जो भी खिलाड़ी दो वर्ष यानि दो बार U-19 टीम में बिहार का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, वो इस ट्रायल में भाग नहीं ले सकते है।अधिक स्पष्टता के लिए, कृपया नीचे दिए गए उदाहरण देखें:
उदाहरण 1. प्लेयर X को 3 अगस्त 2020 को जारी नए नियमों केअनुसारअंडर-19 भागीदारी केअधिकतम 2 सीज़न कीअनुमति है।उन्होंने सीजन 2019-20 केदौरान पहली बार BCCI अंडर -19 मैच खेला।नए नियमों के अनुसार, सीजन 2020-21 को उनकी भागीदारी का अंतिम वर्ष माना जाता था। हालाँकि, चूंकि 2020-21 सीज़न के दौरान BCCI अंडर -19 मैच आयोजित नहीं किए गए थे, खिलाड़ी X को BCCI अंडर -19 टूर्नामेंट 2021-22 सीज़न में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी, बशर्ते वह अपनी जन्मतिथि के अनुसार पात्र हो।
उदाहरण २. ३अगस्त २०२० को जारी नए नियमों के अनुसार खिलाड़ी एक्स को अंडर -19 भागीदारी केअधिकतम 4 सत्रों की अनुमति है। उन्होंने सीजन 2017-18 के दौरान पहली बार बीसीसीआई अंडर -19 मैच खेला था।नए नियमों के अनुसार, सीजन 2020-21 को उनकी भागीदारी का अंतिम वर्ष माना जाता था। हालाँकि, चूंकि 2020-21 सीज़न के दौरान BCCI अंडर -19 मैच आयोजित नहीं किए गए थे, खिलाड़ी X कोअंडर -19 टूर्नामेंट 2021-22 सीज़न में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी, बशर्ते वह अपनी जन्मतिथि के अनुसार पात्र हो।
BCA के अधिसूचना दिंनाक 11-08-2021 (सत्र 2021-22 के लिए खिलाड़ियों के निबंधन के सम्बन्ध मे) मे जिला से बीसीए में निबंधित होने वाले जो 20 खिलाड़ियों की सूची मांगी गई थी, सभी जिलाको उसी में से नौ खिलाड़ियों कोअनुसंशित कर भेजना है।इसके अलावा सभी जिला, बीसीसीआई के नियमानुसार जो कि ऊपर मे वर्णित है ,स्टेट प्लेयर्स की सूचि अलग से ट्रायल के लिए भेजेगे।
ट्रायल का स्थान- क्रिकेट एकेडेमी ऑफ़ बिहार एवं राजीव गांधी क्रिकेट क्लब ( मनोज जी का कैंप)।
रिपोर्टिंग समय - प्रातः 09:00 AM
रिपोर्टिंग अधिकारी – श्री धर्मवीर पटवर्धन @ 9431427071, श्री चन्दन कुमार @ 9247924151, श्रीअतुल कुमार @ 8541972849
धन्यवाद
मनीष राज
मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन।