रणजी ट्रॉफी की टीम चयन हेतु ट्रायल की अधिसूचना

रणजी ट्रॉफी की टीम चयन के लिए होने वाले ट्रायल के लिए सभी जिला संघों से 5-5 खिलाड़ियों को दिनाक 22- 23 और 24 दिसंबर 2021 को जिला के तिथि के अनुसार, जिला संघों के अग्रसारण के साथ मोइनुल हक स्टेडियम, पटना में सुबह 9 बजे रिपोर्ट करने का निर्देश दिया जाता है।

सभी खिलाड़ी श्री ए. के. चंदन और अतुल कुमार को निम्नलिखित कागजातों के साथ रिपोर्ट करेंगे।

  1. जन्म प्रमाण पत्र कंप्यूटराइज्ड
  2. पैन कार्ड
  3. बोनाफाइड सर्टिफिकेट
  4. कैंसल चेक
  5. आवासीय प्रमाण पत्र
  6. वोटर आईडी / पासपोर्ट

 

श्री धर्मवीर पटवर्धन को ट्रायल प्रभारी तथा श्री प्रकाश कुमार- हाजीपुर और श्री रूपक कुमार- पटना को सह-प्रभारी बनाया जा रहा है। 

तिथि के अनुसार जिलों की सूची। 

22-दिसंबर- वैशाली, सारण, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगुसराय, समस्तीपुर, अरवल, जहानाबाद, गया, सीवान, खगड़िया, पूर्वी-चंपारण और लखीसराय। 

23-दिसंबर- अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, कटिहार, मुंगेर, भागलपुर, रोहतास, जमुई, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, बक्सर और शिवहर। 

24-दिसंबर-पुर्णिया, औरंगाबाद, भोजपुर, पटना, बांका, कैमूर, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी। 

 

नोट: सभी जिला संघ 5-5 खिलाड़ियों के अलावा सत्र 2019-20 के मुस्ताक अली टी-20, विजय हजारे टुर्नामेंट और  रणजी ट्राफी,  2020-21 के मुस्ताक अली टी-20 और विजय हजारे टुर्नामेंट और 2021-22 के मुस्ताक अली टी-20 और विजय हजारे टुर्नामेंट में प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों का नाम अलग से अग्रसारित करेंगे। 

 

संजय कुमार सिंह 

जिला संघों के प्रतिनिधि सह क्रिकेटिंग गतिविधियों के प्रभारी।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन

पटना, बिहार