U-16 के खिलाड़ियों के 23 और 24 दिसंबर को होने वाली TW-3 (Bone Test) की सूचि

U-16 विजय मर्चेंट ट्राफी के लिए 23 और 24 दिसंबर को बीसीसीआई की टीम के द्वारा होने  वाली TW-3 Bone Test में तिथि के अनुसार जिलों से खिलाड़ियों को रुबन अस्पताल, पाटलिपुत्रा गोलंबर के समीप, पटना मे रिपोर्ट करने का निर्देश दिया जाता है। 

दिनांक- 23 दिसंबर, समय -3 PM 

जिलों के नाम - बेगूसराय, खगड़िया,समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली, पटना, अरवल,जहानाबाद, नालंदा, नावादा, लक्खीसराय, भोजपुर, सारण, शेखपुरा, मुजफ्फरपुर और गया।

दिनांक- 24 दिसंबर, समय -10 AM 

जिलों के नाम: पूर्णिया, मधेपुरा, सुपौल, सहरसा, कटिहार, किशनगंज, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, औऱंगाबाद, कैमूर, रोहतास, बक्सर, मोतिहारी, बेतिया, गोपालगंज, सीवान और अररिया।

नोट: सूचित हो कि पूर्व में प्रकाशित प्री कैंप की पहली और दूसरी सूची के उन सभी खिलाड़ियों को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया जाता है, जिनका TW-3 Bone Test 15 दिसंबर को नहीं हुआ है।

सभी खिलाडी अपने साथ नीचे दिए गए कागजात के साथ उपस्थित होगे

1. आधार कार्ड / पासपोर्ट

2. पासपोर्ट साइज़ फोटो - 2 Nos.

3. मूल जन्म प्रमाणपत्र - QR कोड वाला

4. पिछले 3 साल का स्कूल का अंक प्रमाण पत्र जिसमे जन्म तिथि अंकित हो

5. बोनाफाईड सर्टिफिकेट / स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट

 

संपर्क - श्री अजीत कुमार चन्दन

 

धन्यवाद्

 

मनीष राज