बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से रजिस्टर्ड सभी खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण अधिसूचना।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से रजिस्टर्ड सभी खिलाड़ियों को सूचित किया जाता है, कि बीसीए के बर्खास्त सचिव श्री संजय कुमार के द्वारा खिलाड़ियों में भ्रम की स्थिति पैदा करने के लिए कुछ निबंधित और गैर निबंधित खिलाड़ियों की सूची जारी की गई है और 24 अगस्त 2022 से गतिविधि प्रारंभ करने को कहा गया है।
सूचित हो कि श्री संजय कुमार को माननीय नैतिक अधिकारी महोदय (बिहार क्रिकेट एसोसिएशन) के द्वारा वाद संख्या EO 1-2 /2020 में दिनांक 15.05.2021 को दिए गए फैसले से बर्खास्त किया जा चुका है। इस निर्णय के विरुद्ध श्री संजय कुमार के द्वारा पटना उच्च न्यायालय में CWJC 11501/2021 से अपील दायर किया गया, जिसे माननीय पटना उच्य न्यायालय के द्वारा खारिज कर दिया गया। आज की तिथि में श्री संजय कुमार बर्खास्त सचिव हैं, और उन्हें बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की गतिविधि के संचालन का कोई अधिकार नहीं है। श्री संजय कुमार की बर्खास्तगी को निबंधन विभाग बिहार सरकार के द्वारा भी confirm करते हुए, कार्यकारणी की सूची सत्यापित की गई है।
विदित हो कि विगत सत्रों में BCCI के द्वारा आयोजित घरेलू टूर्नामेंटों में बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम का चयन, घोषणा एवं सभी प्रकार की गतिविधियाँ Bihar Cricket association के एक मात्र अधिकृत वेबसाईट www.biharcricketassociation.com के माध्यम से बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारिणी के द्वारा किया जाता रहा है।
अतः सभी निबंधित खिलाड़ियों को निर्देशित किया जाता है कि इस प्रकार की गतिविधियों से खुद को अलग रखें। इस प्रकार की गतिविधि में शामिल होने वाले खिलाड़ायों पर बीसीए संविधान के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
निर्देशानुसार जारी ......
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन