पुरुष U-16 एवं महिला U-15 बिहार क्रिकेट टीम के ट्रायल हेतु आवश्यक सूचना
बीसीसीआई द्वारा आयोजित किए जाने वाले U-16 पुरूष वर्ग एवं U-15 महिला टीम चयन हेतु ट्रायल की अधिसूचना
बीसीसीआई द्वारा आयोजित किए जाने वाले U-16 पुरुष वर्ग एवं U-15 महिला वर्ग के चयन के लिए, दिनांक 26.09.2022 से 28.09.2022 तक U-16 पुरुष वर्ग एवं 29.09.2022 को U-15 महिला वर्ग का राजीव क्रिकेट अकादमी, वीणा विद्या निकेतन, राजीव नगर मेन रोड, रोड नंबर-22 के समीप, पटना में सुबह 9 बजे से ट्रायल (चयन) प्रक्रिया प्रारंभ होगा जिसमें प्रत्येक जिलों से 11 खिलाड़ी ही भाग लेंगे। ट्रायल की प्रक्रिया में निम्नलिखित तिथिवार जिलों के खिलाड़ियों को भाग लेना है :
26 सितंबर 2022 के लिए अधिसूचित जिलों का नाम - 1-पटना, 2-वैशाली, 3-अरवल, 4-जहानाबाद, 5-नवादा, 6-नालंदा, 7-गया, 8-शेखपुरा, 9-समस्तीपुर, 10-लखीसराय, 11-खगड़िया, 12- भागलपुर, 13-मुंगेर
27 सितंबर 2022 के लिए अधिसूचित जिलों का नाम - 1-मुजफ्फरपुर, 2-मधुबनी, 3- दरभंगा, 4- शिवहर, 5- सीतामढ़ी, 6- किशनगंज, 7- अररिया, 8-पूर्णियाँ, 9- कटिहार,10- मधेपुरा, 11- बेगूसराय,12-सहरसा
28 सितंबर 2022 के लिए अधिसूचित जिलों के नाम - 1-बक्सर, 2-भोजपुर, 3-सारण, 4-रोहतास, 5-औरंगाबाद, 6-सीवान, 7-पूर्वी चंपारण, 8- पश्चिमी चंपारण 9-गोपालगंज, 10-कैमूर,11-जमुई,12-बाँका, 13-शिवहर
सभी खिलाड़ियों को जिला की अनुशंसा पत्र के आधार पर निर्धारित तिथी में ही ट्रायल में भाग लेने दिया जाएगा। U-15 महिला खिलाड़ियों के लिए जिलों से खिलाड़ियों को भेजने की संख्या में कोई बाध्यता नहीं है।
जन्म तिथि : U-16 पुरुष वर्ग के लिए 01.09.2006 से 31.08.2008 तक जन्म लिए हुए खिलाड़ी (जिनकी आयु 14 वर्ष से 16 वर्ष के बीच हो)
U-15 महिला वर्ग के खिलाड़ियों के लिए 01.09.2007 से 31.08.2009 के बीच जन्म लिए हुए खिलाड़ी (जिनकी आयु 13 वर्ष से 15 वर्ष के बीच हो)
नोट
सभी खिलाड़ियों को निम्नलिखित मूल प्रमाण पत्रों के साथ ट्रायल (चयन) प्रक्रिया में भाग लेना अनिवार्य है:-
1.कंप्यूटरीकृत जन्म प्रमाण पत्र (Digital Birthday Certificate)
2.आवासीय प्रमाण पत्र (Residential Proof)
3.विगत तीन वर्षों के विद्यालय का अंक पत्र (Last Three Years Mark sheet from School)
4.विद्यालय से निर्गत वास्तविक/प्रामाणिक प्रमाण पत्र (Bonafide Certificate from School)
5.पैन कार्ड (Pan Card)
6.कैंसिल चेक (Cancel Cheque)
रिपोर्टिंग समय - प्रातः 09:00 AM
रिपोर्टिंग अधिकारी –
1.श्री ए के चन्दन @ 9247924151
2.श्री अतुल कुमार सिंह @ 8789807983
धन्यवाद
शंकर देव चौधरी
संयुक्त सचिव सह प्रभारी क्रिकेट संचालन
बिहार क्रिकेट संघ,पटना