Important Notification - महत्वपूर्ण सूचना
The amended (Constitution) “Rules and Regulations” of BIHAR CRICKET ASSOCIATION which was registered by the office of the I.G. Registration, Govt. Of Bihar on 21.07.2022 and issued, was sent to the concerned authorities for information and necessary action.
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा प्रस्तावित और दिनांक 21.07. 2022 को बिहार सरकार के निबंधन विभाग से स्वीकृत व सहायक निबंधन महानिरीक्षक के हस्ताक्षर से निर्गत बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के (संविधान) “रूल्स एंड रेगुलेशन” को आवश्यक कारवाई हेतु सम्बंधित प्राधिकार को प्रेषित किया गया था।
This is being uploaded for the general information:
जिसे सार्वजनिक सूचनार्थ वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है:
“In the mean time, the Hon’ble Supreme Court has pronounced/passed a judgment on 14th of September, 2022, which is construed to affect some changes and/or amendments in the above Registered Constitution of the BIHAR CRICKET ASSOCIATION (Uploaded) and therefore, in the circumstances, 3 member committee headed by Vice President of Bihar CA has been constituted by the Bihar Cricket Association vide decision taken in the AGM dated 25.09.2022 with 2 others being 1. Sri Santosh Mishra and 2. Sri Raju Giri to look into the matter and submit report to Bihar CA for further course of action. The suggestion in this regard from District Cricket Association officials and all concerned are invited at info@biharcricketassociation.com within 21 days for required incorporation,if any.
इसी दौरान दिनांक 14 सितम्बर,2022 को माननीय सर्वोच्च न्यायलय ने बीसीसीआई के आवेदन पर निर्णय सुनाया है जिससे बिहार सहित अन्य राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के संविधान भी प्रभावित होंगे। इसी आलोक में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने दिनांक 25.09.2022 की वार्षिक आम सभा में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में एक त्रिसदस्यीय समिति का गठन किया है। जिसमे अन्य दो सदस्य के रूप में 1. श्री संतोष मिश्र और 2. श्री राजू गिरी हैं, जो माननीय सर्वोच्च न्यायलय के उक्त निर्णय तथा इससे प्रभावित होने वाले बीसीए के संविधान के अंशों का अध्ययन कर अग्रेतर करवाई हेतु अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से सम्बद्ध सम्मानित जिला संघों के पदाधिकारीगण तथा अन्य हीत्धारकों से इस सन्दर्भ में उनके कीमती सुझाव आमंत्रित हैं। संविधान में संशोधन हेतु विचारार्थ अपने सुझाव info@biharcricketassociation.com पर 21 दिनों के अंदर प्रेषित किया जा सकता है।
उपाध्यक्ष
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन