सूचना - बिहार महिला सीनियर टीम के गठन की प्रक्रिया हेतु ओपन ट्रायल

बिहार महिला सीनियर टीम के गठन की प्रक्रिया हेतु ओपन ट्रायल दिनांक 27 और 28 दिसंबर 2022 को पटना के सीएबी ग्राउंड मोइनुल हक स्टेडियम परिसर पटना में आयोजित है।

दिनांक 27 दिसंबर 2022 को पटना, गया, जहानाबाद, भोजपुर, वैशाली, सिवान, सारण, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, बक्सर, अरवल, नवादा, मुंगेर, लखीसराय, रोहतास, शिवहर, शेखपुरा, और सीतामढ़ी।

दिनांक 28 दिसंबर 2022 को अररिया, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, नालंदा, दरभंगा, औरंगाबाद, जमुई, कैमूर, मधेपुरा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, पूर्णिया, सहरसा, समस्तीपुर, सुपौल और पश्चिम चंपारण।

इस सत्र में सीनियर महिला T20 के लिए चयनित बिहार टीम के 15+5 =20 खिलाड़ी सीधे कैंप में रिपोर्ट करेंगे और इस ट्रायल में उन्हें सम्मिलित नहीं होना है।

जिला संघ से निबंधित खिलाड़ी ही ट्रायल दे सकेंगे। भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपने साथ निम्नलिखित डॉक्यूमेंट साथ में लेकर आने होंगे:

1) कंप्यूटर जेनरेटेड बर्थ सर्टिफिकेट,

2) मार्कशीट स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट।

3) पैन कार्ड।

4) कैंसिल चेक।

5) ऐड्रेस प्रूफ (पासपोर्ट या वोटर आईडी)

6) अन्य विस्तृत जानकारी के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के वेबसाइट – https://biharcricketassociation.com/bcci-notification.php?value=16 का अवलोकन करे)

 

संपर्क – श्री अजीत कुमार चन्दन @ 9247924151, श्री अतुल कुमार @ 8789807983

 

आदेशानुसार जारी

 

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन

पटना