विशेष आम सभा की नोटिस-सह-एजेंडा

सूचित करना है कि विशेष आम सभा की बैठक दिनांक 12 फ़रवरी,2023 को होटल सफायर इन,चमरा मंडी,सीवान में समय-11.30 से आहूत है उल्लेखनीय है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के रूल्स एंड रेगुलेशन के लिए पूर्व में आमंत्रित सुझाव के अतिरिक्त वर्तमान की विशिष्ट परिस्थितियों पर भी विमर्श व निर्णय लिया जाना है।

एजेंडा:

1.दिनांक 20 दिसम्बर,2022 को वेबसाइट पर प्रकाशित बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के रूल्स एंड रेगुलेशन में संशोधन हेतु आमंत्रित सुझाव के आलोक में प्राप्त सुझावों तथा संशोधन हेतु गठित  समिति के सुझावों पर विचार व निर्णय।

2. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के एथिक्स ऑफिसर के द्वारा दिनांक 23.01.2023 को पारित अंतरिम आदेश से उत्पन्न स्थिति पर विचार व निर्णय।

3. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के रूटीन वर्क के सुचारू सञ्चालन में वर्तमान परिस्थिति में हो रही परेशानी पर विचार व निर्णय।

4. विभिन्न जिला संघों की गतिविधियों के सुचारू सञ्चालन से सम्बंधित प्राप्त आवेदनों पर विचार व निर्णय।

5. अंतर जिला टूर्नामेंट के आयोजन से सम्बन्धी अनुशंसाओं पर विचार व निर्णय।

 

ज्ञातव्य हो कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की यह विशेष आम सभा पूर्व में निर्गत तत्संबंधी नोटिस एवं आकस्मिक तथा अति गंभीर मुद्दों पर विचार निर्णय के लिए संविधान की प्रासंगिक धाराओं के अधीन बीसीए अध्यक्ष द्वारा निर्गत की जा रही है। 

     

 राकेश कुमार तिवारी

अध्यक्ष

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन