सीवान में होने वाली आम सभा के संदर्भ मे सभी जिला संघों को सूचित

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध सभी जिला संघों के सम्मानित सदस्यों को सूचित किया जाता है कि:


1: सीवान में 12 फरवरी 2023 को होने वाली आम सभा के संबंध में, कुछ असामाजिक और क्रिकेट के विरोधियों के द्वारा प्रचारित किया जा रहा है कि  "इस बैठक में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में क्लब और एकेडमी को मेम्बर को बढ़ाए जाने पर निर्णय किया जाएगा" ऐसा भ्रम फैलाया जा रहा है।

इस संदर्भ में सुगम सूचना हेतु स्पष्ट किया जा रहा है कि: पूर्व के ए.जी. एम. में हीं किसी भी क्लब या एकेडमी को मेंबरशिप देने की प्रक्रिया को रोका जा चुका है, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में केवल जिला संघ हीं पूर्ण सदस्य / वोटर रहेंगे। इस बैठक में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा 14 सितंबर 2022 को दिए गए आदेश के आलोक में, जिसमें कूलिंग पीरियड में संसोधन किया गया है, सहित अन्य मामलों पर विमर्श किया जायेगा।

2: इन लोगों के द्वारा माननीय नैतिक अधिकारी महोदय के आदेश का हवाला देकर कहा जा रहा है, कि आम सभा की बैठक पर रोक लगाई गई है। इस विषय को स्पष्ट किया जा रहा है, कि माननीय नैतिक अधिकारी महोदय के द्वारा दिए गए आदेश में संयुक्त सचिव श्रीमती प्रिया कुमारी के द्वारा निर्गत विशेष आम सभा के नोटिस को स्थगित किया गया था।

12 फरवरी 2023 को सीवान में होने वाली आम सभा विधिक सलाह के बाद संविधान के द्वारा अध्यक्ष को प्रदत्त शक्तियों के आलोक में आहुत की गई है।

आप सभी जिला संघों के सम्मानित पदाधिकारीगणो से से आग्रह है कि इस प्रकार के फैलाए जा रहे अफवाह और भ्रम को महत्व न दें। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में केवल जिला संघ हीं पूर्ण सदस्य हैं और रहेंगे।

 

राकेश कुमार तिवारी 
अध्यक्ष 
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन 
बिहार, पटना