बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से सम्बद्ध सभी पूर्ण सदस्य , मैच ऑफिसियल, प्लेयर्स व सभी हित धारकों के लिए आवश्यक सूचना

सूचित करना है कि विभिन्न मीडिया तथा अन्यान्य माध्यमो से कुछ अवांछित व बीसीए से निष्कासित तथा कार्यमुक्त लोगों द्वारा बैठक करने समबन्धित सूचनायें प्रकाश में आई थी I कुछ लोगों ने भ्रम फ़ैलाने के लिये बीसीए के अधिकृत वेबसाइट से मिलता जुलता नाम वाले वेबसाइट भी बना लिया है I 

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन स्पष्ट करता है कि दिनांक 04-02–2023 को नालंदा में जिस बैठक का हवाला दिया जा रहा है , वह सरासर धोखे में डाल कर कुछ जिला संघो के पदाधिकारी से हस्ताक्षर करवा लिया गया था I इस सम्बन्ध में सम्बंधित जिला संघों के पदाधिकारीयों ने इस बैठक में भाग लेने के लिए उन्हें न तो अधिकृत किया था और न ही दिनांक 04-02–2023 के तथाकथित बैठक का कोई नोटिस- सह-एजेंडा कहीं प्रकाशित-प्रसारित किया गया था I अभी तक ऐसे दस (10) जिला संघों ने शपथ पत्र के माध्यम से बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को सूचित किया है कि उन्हें धोखे में रख कर हस्ताक्षर करवाया गया था और ऐसे किसी बैठक से उनका कोई सरोकार नहीं है जो निम्न है :

 

----सभी हीतधारकों के हीत में सूचनार्थ जारी