आवश्यक सूचना
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े सभी खिलाड़ी, जिला संघ के पदाधिकारी गण, मैच ऑफिशियल और हमारे सभी स्टैक होल्डर्स को सूचित करना है, कि श्री अमित कुमार जो अपने को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का सचिव बता रहे हैं, वह बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा कार्यमुक्त किए जा चुके हैं और उनके साथ कुछ अन्य अवांछित, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा निष्कासित तत्वों द्वारा एकजुट होकर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकृत वेबसाइट से मिलता जुलता नाम वाला एक फर्जी वेबसाइट बनाकर सबको गुमराह किया जा रहा है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का अधिकृत वेबसाइट www.biharcricketassociation.com है। इसके अलावा बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का कोई दूसरा वेबसाइट नहीं है।
साथ ही इन अनाधिकृत लोगों के द्वारा फर्जी ट्रायल जोकि खिलाड़ियों को गुमराह करने के लिए कराया जा रहा है उनके इस फर्जी ट्रायल में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े कोई भी खिलाड़ी भाग ना लें। यह कार्यवाही अनधिकृत व्यक्तियों द्वारा मात्र खिलाड़ियों के कैरियर तथा मैच ऑफिशियल को भ्रम में रखकर गुमराह करने और उनके कैरियर के साथ खिलवाड़ है।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन किसी भी खिलाड़ी अथवा मैच ऑफिशियल या हितधारकों का अहित नहीं चाहता है, हमेशा क्रिकेट और इसके विकास के लिए अग्रसर है।
अतः बिहार क्रिकेट एसोसिएशन आगाह करता है कि इस तरह के फर्जी/ अनधिकृत ट्रायल या टूर्नामेंट में भाग न ले जिसका बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का कोई संबंध ना हो वरना मजबूरन अनाधिकृत गतिविधियों में शामिल पाए गए खिलाड़ियों और मैच ऑफिशियल या संबंधितो पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा उचित कार्यवाही की जाएगी।
दिलीप सिंह
उपाध्यक्ष सह क्रिकेट इंचार्ज
बिहार क्रिकेट संघ