बीसीसीआई की घरेलू मैचों के आयोजन सहित अन्य मामलों पर विमर्श सह निर्णय के लिए सी ओ एम की बैठक के लिए चुनाव अधिकारी से आग्
सत्र 2019 - 20 के बीसीसीआई के घरेलू मैचों के आयोजन, बीसीए के घरेलू मैचों की तैयारी सहित अन्य मामलों पर विमर्श सह निर्णय के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के कमेटी ऑफ़ मनेजमेंट की बैठक की जानी है . इस सम्बन्ध में चुनाव अधिकारी से अनुमति के लिए बीसीए के द्वारा आग्रह किया गया है, अनुमति प्राप्त होते हीं कमेटी ऑफ़ मनेजमेंट के बैठक तिथि और स्थान की घोषणा कर दी जाएगी.