U-23 के टीम सेलेक्सन हेतु कैंप / पंजीकरण की सूचना
U-23 के टीम सेलेक्सन हेतु कैंप / पंजीकरण की सूचना
बीसीसीआई के द्वारा दिनांक 28 अक्टूबर से बंगलौर में होने वाली एकदिवसीय Men's U-23 State A Trophy की टीम चयन हेतु, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का सेलेक्सन कैंप 18 अक्टूबर से आयोजित किया गया है।
सभी खिलाड़ी निम्नलिखित कागजात के साथ 10 बजे बीसीए कार्यालय में रिपोर्ट करें।
खिलाडियों के पंजीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज़ निम्न है:-
1. डिजिटल जन्म प्रमाणपत्र
2. आधार कार्ड/वोटर आईडी/पासपोर्ट
3. पिछले 3 वर्षों की स्कूल मार्कशीट
4. वास्तविक प्रमाण पत्र/स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र
5. पैन कार्ड
6. कैंसिल चेक/बैंक पासबुक
चयन समिति के निर्देश पर,
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा जारी
नोट: खिलाड़ियों की सूची संलग्न