बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध जिला संघ, कार्यरत कर्मचारी, क्रिकेट प्रेमी एवं क्रिकेट से जुड़े सभी आमजनों के सूचनार्थ

सूचित करना है कि बार-बार विभिन्न सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमो से यह सूचना मिलती रही है कि बिहार राज्य के बाहर के खिलाड़ी फर्जी कागजात बना कर बिहार से खेलने का प्रयास करते है। इस सम्बन्ध में समय-समय पर जिला क्रिकेट संघो को उचित माध्यम से सख्त हिदायत दी जाती रही हैI

हाल में हीं एक खिलाड़ी के कागजात में अनियमिता पाये जाने पर, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा उक्त खिलाड़ी को दो वर्ष के लिए प्रतिबंधित किया गया है। अन्य प्राप्त शिकायतयो पर भी जाँच चल रहा है एवं उनके दोषी पाए जाने पर कड़ाई से कार्रवाई करने के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन प्रतिबद्ध हैI

सभी जिला क्रिकेट संघो को पुनः सख्त हिदायत दी जा रही कि किसी भी परिस्थिति में अवैध ढंग से बिहार राज्य के बाहर के खिलाड़ी को जिला के टीम लिस्ट में शामिल नहीं किया जाये और न बीसीए को अग्रसारित किया जायेI यदि किसी भी जिला संघ से अग्रेषित खिलाड़ी के कागजातों में बीसीए एवं बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट के नियमो के विरुद्ध गडबड़ी पाई जाती है तो उक्त खिलाड़ी के साथ साथ सम्बंधित जिला संघ पर भी कार्रवाई करने के लिए बीसीए बाध्यकारी होगा।  

सूचित किया जाता है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन भ्रष्टाचार के मामले में सदा से कड़ा कदम उठाती रही है। आप सभी लोगों से अपील है कि अगर आपके संज्ञान में इस प्रकार का कोई भी मामला साक्ष्य के साथ हो तो उसे बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकृत ईमेल आईडी bca@biharcricketassociation.com पर साक्ष्य के साथ प्रेषित करने की कृपा करें। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन उक्त मामले में जांच के बाद त्वरित कार्रवाई करेगी।

 

आदेशानुसार जारी

सीईओ
बिहार क्रिकेटर एसोसिएशन,
बिहार, पटना