अति-आवश्यक सूचना
पूर्व में प्रकाशित अधिसूचना जिसमें की जिला संघों से अग्रसारित किए जाने वाले खिलाड़ियों के कागजात की पूर्ण जांच परख, जिला संघों के द्वारा ही की जानी थी। उक अधिसूचना को स्मारित करते हुए सूचित करना है कि, बीसीसीआई ODMS पर खिलाड़ियों के दस्तावेज/प्रमाण पत्रों को अपलोड/ निबंधन के समय, आप जिला संघ के द्वारा प्रेषित खिलाड़ियों के कागजातों, प्रमाण पत्रों को सही और संपुष्ट समझते हुए निष्पादन की प्रक्रिया की जायेगी।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन