सुश्री रानू पाण्डेय, सिवान जिला क्रिकेट संघ से निबंधित प्लेयर पर बीसीए ने लगाया दो वर्ष का प्रतिबंध

जाली डाक्यूमेंट्स जमा करने का मामला

सुश्री रानू पाण्डेय, (महिला खिलाड़ी) को सिवान जिला क्रिकेट संघ के द्वारा बीसीए के प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जाली डाक्यूमेंट्स जमा करने के मामले में दो वर्ष के लिए प्रतिबंधित किया जाता है ।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा डाक्यूमेंट्स के जाँच के क्रम में सुश्री रानू पाण्डेय, के द्वारा समर्पित डाक्यूमेंट्स जाली पाया गया। जिसके आलोक में उचित कार्यवाई करते हुए सुश्री रानू पाण्डेय, को दो वर्ष के लिए सभी बीसीए एवं बीसीसीआई के प्रतियोगिताओं में भाग लेने से प्रतिबंधित करते हुए सिवान जिला क्रिकेट संध से भी कारण-पृच्छा किया जा रहा है।

उल्लेखनिये है कि समय-समय परबिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष महोदय के आदेश से सभी जिला क्रिकेट संघों को, फर्जी खिलाड़ियों के द्वारा फर्जी कागजात बनाकर बीसीए/बीसीसीआई के मैचों में भाग लेने की साजिश की आशंका से अवगत कराया गया थातथा इस प्रकार के मामला पाये जाने परसम्बंधित खिलाड़ियों एवं जिला संघो पर कारवाई करने का बात बताई गयी थी।

बीसीए पुन: सभी जिला संघों को निर्देशित करता है, कि खिलाड़ियों के कागजातों की एक बार पुनः सूक्ष्मता से जांच करें, ताकि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति भविष्य में न हो।

 

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा जारी