बीसीसीआई के सत्र 2024-2025 के मैच के लिए बिहार के सीनियर महिला “एक-दिवसीय” टीम चयन हेतु कैंप की अधिसूचना

कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी, नहरपुरा, नहर रोड, एम्स से आगे, पटना मे सीनियर महिला “एक-दिवसीय” टीम चयन हेतु कैंप आयोजित किया जा रहा है।

इस कैंप में महिला चयन समिति के द्वारा चयनित खेलाड़ी को ही सूचि के अनुसार भाग लेने की अनुमति होगी। (सूचि संलग्न)

सभी खिलाड़ी दिनांक 28 नवंबर 2024 को सुबह 11 बजे तक कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी में रिपोर्ट करेंगे।

विशेष जानकारी के लिए अतुल कुमार सिंह मोबाइल नंबर: 8789807983 पर संपर्क किया जा सकता है।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा जारी