सभी जिला क्रिकेट संघ के सम्मानित सदस्यों के लिए सूचनार्थ
सभी जिला क्रिकेट संघ के सम्मानित सदस्यों के लिए सूचनार्थ: -
विषय: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में बिहार रुलर लीग के आयोजन के सम्बन्ध में
महाशय,
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के माननीय अध्यक्ष, श्री राकेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में दिनांक 13 दिसंबर 2024 को होटल सनराइज पाटलीपुत्रा में संपन्न हुए (बिहार रुलर लीग) प्रेस वार्ता जिसमें बिहार रूलर लीग के अध्यक्ष सरफराज शाहनवाज, संयोजक श्री राजेश कुमार बैठा मौजूद रहे हैं। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा होने वाले बिहार रुलर लीग में वैसे प्रतिभावान खिलाड़ी जो कि किसी भी जिला संघ के मान्यता प्राप्त क्लब या जिला संघ से निबंधित नहीं हैं को खेलने का अवसर प्रदान किया जायेगा ताकि गांव में छुपी प्रतिभा को ब्लॉक, पंचायत, स्कूल- कॉलेज से निकाल कर निखारा जाए एवं उन्हें सीधे क्रिकेट खेल की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके।
लीग फेज
1. इस संदर्भ में बिहार रुलर लीग कमिटी के द्वारा बिहार के सभी जिलो में चार-चार पूल बनाया गया है। प्रत्येक जिला के हर पूल में चार-चार टीमों का गठन उस पूल के सभी ब्लॉक्स को ग्रुप के बांट कर, विभिन्न तिथि पर जिला क्रिकेट संघ के द्वारा ट्रायल के माध्यम से किया जाना है।
2. 16 टीमों के गठन के पश्चात प्रत्येक जिला के सभी टीमें नॉकआउट आधार पर मैच खेलेगीं। इस तरह से प्रत्येक जिले में 15 मैच होंगे: 8 लीग मैच, 2 क्वाटर फाइनल, 2 सेमीफाइनल और 1 फाइनल।
3. प्रत्येक जिले के फाइनल मैच में एक सेलिब्रिटी, एक स्टार क्रिकेटर तथा एक-एक ब्रांड एंबेसडर भाग लेंगे।
4. प्रत्येक जिला का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक पंद्रह सदस्यीय टीम का चयन उनके द्वारा खेले गए मैच के प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा।
सुपर लीग फेज
1. बिहार रूरल लीग के सुपर लीग में कुल 38 टीमें भाग लेंगी, जिन्हें 8 ग्रुप मे जोन स्तर पर विभाजित किया गया है: 6 ग्रुप में 5-5 टीमें होंगी, और 2 ग्रुप में 4-4 टीमें होंगी।
2. बिहार रूरल लीग के सुपर लीग में लीग-कम-नॉकआउट प्रारूप का पालन किया जाएगा।
3. पहले 6 ग्रुप में से प्रत्येक में 10 लीग मैच होंगे, जबकि ग्रुप 7 और 8 मै 6-6 लीग मैच होंगे।
4. प्रत्येक ग्रुप से एक टीम नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफ़ाई करेगी।
5. 4 क्वार्टर फाइनल, 2 सेमीफाइनल और 1 फाइनल मैच खेला जाएगा।
6. बिहार रूरल लीग के सुपर लीग में कुल 79 मैच होंगे।
इस तरह से इस टूर्नामेंट में लीग एवं सुपर लीग मिला कर कुल 649 मैच खेले जाएंगे। जिसमें बिहार राज्य के कुल 9,120 गैर-निबंधित खेलाड़ी भाग लेगें।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध सभी 38 जिला संघों के द्वारा इतने बड़े स्तर पर मैचों को संपन्न करने के लिए सभी जिला क्रिकेट संघ से अनुरोध है कि:
1. सभी जिला क्रिकेट संघ, अपने यहां से पांच सेलेक्टर्स (जिन्होंने तीन साल पूर्व क्रिकेट से सन्यास लिया हो) जो पूर्व में आपके जिला क्रिकेट संघ से रणजी/विजय हजारे/सयद मुस्ताक अली मैच खेले हों या इस फॉर्मेट में नहीं खेले हों तो डिस्ट्रिक्ट लेवल के मैचों का प्रतिनिधित्व किए हों का नाम 10 जनवरी 2025 तक ईमेल brl@biharcricketassociation.com पर भेजने का कष्ट करें।
2. अति शीघ्र खिलाड़ियों की चयन की तिथि निर्धारित कर सूचना प्रेषित की जाएगी
धन्यवाद
राजेश कुमार बैठा
संयोजक
बिहार रूलर लीग