बीसीसीआई के ODMS मानदंडों के अनुसार जहानाबाद के तीन खिलाड़ियों के संभावित गैर-बिहारी होने के संदर्भ में कारण बताओ नोटिस

दिनांक: 28 अप्रैल 2025

सेवा में,
माननीय सचिव महोदय,
जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ,
जहानाबाद, बिहार

विषय: बीसीसीआई के ODMS मानदंडों के अनुसार तीन खिलाड़ियों के संभावित गैर-बिहारी होने के संदर्भ में कारण बताओ नोटिस

महोदय/महोदया,

आदेशनुसार यह सूचित करना है कि यह जानकारी प्राप्त हुई है कि जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ से संबद्ध तीन खिलाड़ी बीसीसीआई के ODMS मानदंडों के अनुसार संभावित रूप से गैर-बिहारी हैं। यदि यह सत्य पाया जाता है, तो यह स्थापित पात्रता नियमों का उल्लंघन माना जाएगा।

तीन खिलाड़ी के विवरण निम्न है:
1.    धीरज धनञ्जय कुमार
2.    श्रवण सन्देश राज
3.    विशाल मनोज यादव

उपरोक्त संदर्भ में, आपसे अपेक्षा की जाती है कि आप उक्त तीनों खिलाड़ियों की स्थिति के संबंध में विस्तृत स्पष्टीकरण एवं उनकी पात्रता को प्रमाणित करने वाले दस्तावेजों के साथ 72 घंटे के भीतर इस कार्यालय को अपना उत्तर प्रस्तुत करें। इसकी सूचना ईमेल के माध्यम से आपको प्रेषित की जा चूकी है। पुनः आप को वेबसाइट के माध्यम से भी सूचित किया जा रहा है।  


यदि निर्धारित समय सीमा के भीतर संतोषजनक उत्तर प्राप्त नहीं होता है, तो आपके संघ के विरुद्ध संबंधित खिलाड़ियों की अयोग्यता के साथ-साथ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है।

कृपया ध्यान दें:

1.    उत्तर अधिकृत अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित होना अनिवार्य है।
2.    सभी संलग्न दस्तावेज स्पष्ट, पठनीय और प्रामाणिक होने चाहिए।


आपसे अपेक्षा की जाती है कि इस गंभीर विषय को प्राथमिकता से लेते हुए समय पर उत्तर दें और खेल की गरिमा एवं नियमों के अनुपालन को बनाए रखें।

भवदीय,


मनीष राज
सीईओ