बिहार राज्य के सभी प्रतिभावान गेंदबाज़ों को सूचनार्थ
बिहार राज्य के सभी प्रतिभावान गेंदबाज़ों को सूचनार्थ
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा राज्य भर से तेज़ और स्पिन गेंदबाज़ों की पहचान के लिए "बॉलिंग टैलेंट हंट" कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य 16 से 25 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभाशाली गेंदबाज़ों को चुनकर उन्हें उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करना और भविष्य में बिहार एवं भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार करना है। बिहार राज्य के सभी प्रतिभावान गेंदबाज़ों को सूचित करना है कि मोइन-उल-हक स्टेडियम, पटना में आयोजित ट्रायल में भाग लेने हेतु गेंदबाज़ों को अपना रजिस्ट्रेशन दिए गए लिंक पर या QR कोड को स्कैन कर दिनांक 28 अप्रैल 2025 से 5 मई 2025 के बीच करना अनिवार्य है।
स्थान: मोइन-उल-हक स्टेडियम, पटना
तिथि: 9 से 12 मई 2025, समय – प्रातः 09 बजे से
चयन समिति: प्रारंभिक चयन स्थानीय चयनकर्ताओं एवं कोचों द्वारा किया जाएगा। अंतिम चयन श्री सलिल अन्कोला और श्री वेंकटपति राजू जैसे पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ताओं द्वारा किया जाएगा।
शीर्ष 10 तेज़ गेंदबाज़ और 10 स्पिन गेंदबाज़ों को शॉर्टलिस्ट कर राज्य टीमों के साथ प्रशिक्षण के अवसर प्रदान किए जाएंगे। चयनित खिलाड़ियों की निरंतर निगरानी की जाएगी और उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन का अवसर मिलेगा।
चयन मापदंड:
आयु सीमा: 16 से 25 वर्ष
पात्रता: वैसे खेलाड़ी जो प्रेसिडेंट्स कप 2025 में सम्मिलित नहीं है, आवेदन कर सकते हैं।
निवास: गेंदबाज़ को बिहार राज्य का स्थायी निवासी बीसीसीआई के ODMS के अनुसार होना आवश्यक है।
जिला वार कार्यक्रम:
दिनांक 09/05/2025 को भाग लेने वाले जिले:
पटना, पश्चिमी चम्पारण, पूर्णिया, पूर्वी चम्पारण, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारन, सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर।
दिनांक 10/05/2025 को भाग लेने वाले जिले:
अररिया, अरवल, औरंगाबाद, बक्सर, बाँका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, कैमूर, कटिहार, किशनगंज, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, दरभंगा, नवादा, नालंदा।
दिनांक 11/05/2025 - 12/05/2025 को भाग लेने वाले प्लेयर्स:
दिनांक 09 एवं 10 मई 2025 को हुए सभी शोर्ट-लिस्टेड प्लेयर्स श्री सलिल अन्कोला और श्री वेंकटपति राजू (पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ताओं) के समक्षं ट्रायल में भाग लेगे।
संपर्क:
अधिक जानकारी के लिए अपने संबंधित जिला क्रिकेट संघ या बीसीए के श्री अजित कुमार चन्दन @ 9247924151 से संपर्क करें ।
रजिस्ट्रेशन के लिए दिए गए लिंक को क्लिक करें।
कृते
बिहार क्रिकेट संघ