'बॉलर्स की खोज' में चयनित गेन्दबाजों की सूची
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा मोईन-उल-हक़ स्टेडियम, पटना में आयोजित 'बॉलर्स की खोज' कार्यक्रम दिनांक 17 मई 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में राज्य भर से 4000 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। चयन समिति द्वारा पुरुष वर्ग से कुल 20 तथा महिला वर्ग से 5 गेंदबाजों का चयन किया गया है।
चयनित गेंदबाजों की सूची निम्नलिखित है –
*फ़िरकी गेंदबाज (पुरुष वर्ग):*
1. अमित कुणाल (लेग स्पिन)
2. अनमोल कुमार (लेग स्पिन)
3. शुभम कुमार पाण्डेय (चाइना मैन )
4. शिवम कुमार पाण्डेय (चाइना मैन )
5. अमित राज (लेफ्ट आर्म स्पिन )
6. ऋषु राज (लेग स्पिन )
7. सागर सक्सेना (ऑफ़ स्पिन)
8. मनीष कुमार (लेग स्पिन )
9. आरव झा (ऑफ़ स्पिन )
10. आदित्य सिंह (ऑफ़ स्पिन )
11. बादल कुमार (लेग स्पिन )
*तेज गेंदबाज (पुरुष वर्ग):*
1. रिंकल तिवारी (LAM)
2. अंकित चौधरी (RAM)
3. अनु राज (LAM)
4. अमन आनंद (RAM)
5. रंजीत कुमार (RAM)
6. अनुनय नारायण सिंह (RAM)
7. राहुल कुमार (RAM)
8. आदित्य कुमार (RAM)
9. हनी कुमार सिंह (RAM)
महिला वर्ग से
1. तेजस्वी सिन्हा (RAOB)
2. शिल्पी कुमारी (RAMP)
3. ऋषिका किंजल (RAOB)
4. प्रीति कुमारी (LAOB)
5. नूतन सिंह ( RAMP)
सभी चयनित खिलाड़ियों को आगामी प्रशिक्षण एवं प्रतियोगिताओं हेतु सूचित किया जाएगा।
सचिव
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन