एज प्रोटोकॉल सम्बन्धी अति आवश्यक सूचना

एज ग्रुप (अंडर-23,19,16 एवं 15) में भाग ले रहे प्लेयर्स और जिला संघों को सूचित किया जाता है कि अगले सभी मैच में विपक्षी टीम के उम्र सम्बन्धी प्रोटेस्ट अथवा बीसीए द्वारा भी आकस्मिक जांच की जा सकती है I उम्र सम्बन्धी प्रोटोकॉल पूर्व प्रकाशित है और इस सम्बन्ध में बार-बार पूर्व में भी सूचना दी जा चुकी है I

कुछ जिला टीमों में निर्धारित आयु वर्ग से ऊपर के खिलाडियों को खेलने-खिलाने की शिकायत प्राप्त हो रही है Iअतः ऐसे सभी जिला संघों और खिलाडियों को सूचना दी जाती है कि मैच के दौरान सभी खिलाडी अपना उम्र सम्बन्धी दस्तावेज/डाक्यूमेंट्स/पेपर्स साथ रखेंगे और अधिकारीयों द्वारा मांगे जाने पर प्रस्तुत करेंगे I अनिवार्य रूप से जिनके पेपर्स नहीं होंगे, उन्हें मैच खेलने से रोक दिया जायेगा I उम्र सम्बन्धी किसी भी गड़बड़ी के पाए जाने पर तत्काल उन्हें बैन करते हुए उचित प्रक्रिया अपनाई जाएगी I सभी जिला संघों से भी आवश्यक कदम उठाने का आग्रह है I

इसे अति आवश्यक समझें