जमुई जिला से सम्बद्ध रामेश्वेर धर एवं हिमांशु राय ऐज/डोमेसाईल फ्रॉड के कारण दो साल का बैन।

रामेश्वेर धर एवं हिमांशु राय जो कि जमुई जिला से अंडर 19 खेलने के लिए निबंधित हुए है। जमुई जिला क्रिकेट संघ के द्वारा रामेश्वेर धर एवं हिमांशु राय के द्वारा जमा किये गिये सर्टिफिकेट्स एवं रिकार्ड्स जमुई जिला क्रिकेट संघ द्वारा जाँच के दौरान गलत पाए गए है। जो कि स्पष्ट ऐज/डोमेसाईल फ्रॉड के केटेगरी में आता है। रामेश्वेर धर एवं हिमांशु राय के कागजातों के गलत पाए जाने पर त्वरित कार्यवाई करते हुए जमुई जिला क्रिकेट संघ ने इसकी सूचना बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को दी है एवं इन दोनों प्लेयर्स पर कार्यवाई करने की मांग की है।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन, जमुई जिला क्रिकेट संघ के ईमेल को संज्ञान में लेते हुए रामेश्वेर धर एवं हिमांशु राय को ऐज/डोमेसाईल फ्रॉड के कारण आज दिनांक 21 अगस्त 2025 से दो साल के लिए बैन (प्रतिबंधित) करती है। इस बैन के दौरान रामेश्वेर धर एवं हिमांशु राय किसी भी जिला से या बीसीए के किसी भी क्रिकेट मैच में भाग लेने से प्रतिबंधित रहेगे।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से सम्बद्ध सभी जिला क्रिकेट एसोसिएशन से पुनः आग्रह एवं निवेदन है कि उनके द्वारा किये जा रहे / किये गये प्लेयर्स रजिस्ट्रेशन के कागजातों के जाँच पुनः कर ले।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन