महिला खिलाड़ी सुश्री प्रगति प्रसाद पर दो वर्ष का प्रतिबंध — जाली दस्तावेज़ मामले में कार्रवाई I
सुश्री प्रगति प्रसाद (महिला खिलाड़ी) को जमुई जिला क्रिकेट संघ द्वारा बीसीसीआई की प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जाली दस्तावेज़ जमा करने के मामले में दो वर्ष के लिए प्रतिबंधित किया गया है।