प्लेयर के प्रतिबन्ध की सूचना
मुज़फ़्फ़रपुर जिला क्रिकेट संघ से निबंधित खिलाड़ी श्री रवि कुमार, जिन्होंने बोर्ड मैच में भाग लेने हेतु बीसीसीआई ODMS रजिस्ट्रेशन के लिए जन्म प्रमाण पत्र सहित अन्य डाक्यूमेंट्स जमा किया था, बीसीसीआई ने पाया कि अलग-अलग समय पर उनके द्वारा दो अलग-अलग जन्म तिथि का प्रमाण पत्र जमा किया गया है I इस एज फ्रॉड के मामले में संज्ञान लेते हुए बीसीसीआई ने श्री रवि कुमार को दो वर्ष के लिए किसी भी तरह के मान्यता प्राप्त क्रिकेट खेलने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है।
सभी सम्बंधित को सूचित करना है कि श्री रवि कुमार, पिता का नाम- सुखदेव किशोर सिंह, माता का नाम-उषा देवी, रसूलपुर,मझौलिया, जिला-मुजफ्फरपुर (बिहार ) बीसीसीआई से बैन प्लेयर हैं और यह अगले दो वर्षों तक बैन रहेंगे,अतः इन्हें किसी मान्यता प्राप्त क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति नहीं रहेगी I
बीसीसीआई द्वारा यथा आदेशित