bcci-logo

बीसीए के पूर्व कानूनी सलाहकार रहे नरेश मल्होत्रा का निधन

Posted on 28 Nov, 2018 15:23 || Uploaded by Admin

पटना जिला क्रिकेट एसोसिएसन के आजीवन सदस्य एवं बीसीए के पूर्व कानूनी सलाहकार रहे नरेश मल्होत्रा का निधन आज दिल्ली में हो गया।  इनके निधन  पर बिहार क्रिकेट एसोसिएसन के अध्यक्ष गोपाल बोहरा , उपाध्यक्ष नवीन जमुआर ,  सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह , पूर्व रणजी खिलाड़ी अमीकर दयाल , डी पी त्रिपाठी , बेगूसराय जिला क्रिकेट एसोसिएसन के सचिव संजय कुमार , बिहार क्रिकेट डेवलपमेंट कमिटी के चेयरमैन विजय नारायण चुन्नू, पीडीसीए के अध्यक्ष परवीन कुमार प्रणवीर , जमुई जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार ,, पूर्व अंतराष्ट्रीय अम्पायर एल पी वर्मा , संयुक्त बिहार बीसीए के पूर्व उपाध्यक्ष अलोक राज , आईपीएस , राजू कुमार , बिहार क्रिकेट एसोसिएसन के मीडिया कमिटी के संयोजक संतोष झा , सदस्य कृष्णा पटेल समेत अनेक क्रिकेट प्रेमियों ने शोक व्यक्त किया है .

बात की जानकारी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिवरविशंकर प्रसाद सिंह ने दी।