बाबुल ने बनाये पचास रन तो केशव ने लिया पांच विकेट
बिहार की लगातार चौथी जीत, गुप् में टॉप पर
पहले केशव की घातक गेंदबाजी और फिर बाबुल की बेहतरीन बल्लेबाजी के बदौलत बिहार ने आज अरुणाचल प्रदेश को पांच विकेट से हरा कर सीरीज में लगातार चौथी जीत दर्ज की। टॉस जीतकर बिहार पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। अरुणाचल प्रदेश के ओपनर समर्थ सेठ और डोरिया ने मैच की शुरुआत सम्हल कर खेलते हुए किया। लेकिन 16.5 ओवर में केशव ने डोरिया को बोल्ड कर दिया। इसके बाद फिर कोई भी खिलाड़ी विकेट पर टिक कर नहीं खेल पाया। 86 के कुल योग पर समर्थ सेठ (43 रन) के आउट होने के बाद तो विकेटों की पतझर लग गयी, अखिलेश ने कुछ संघर्ष किया मगर उसे कोई साथ देने वाला नहीं मिला, अखिलेश रन लेने की जल्दबाजी में बाबुल के द्वारा 44 के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हो गए और अरुणाचल की टीम 45.3 ओवर में महज 145 रन बना कर आल आउट हो गयी।
इसके बाद बैटिंग के लिए उत्तरी बिहार टीम ने दुनधर बल्लेबाजी से इनिंग को स्टार्ट किया। बाबुल और विकाश रंजन की ओपनिंग जोड़ी ने के बीच 81 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। पहला विकेट बाबुल कुमार का गिरा। बाबुल ने 36 गेंद में 11 चौकों व एक छक्का की मदद से 57 रन बनाये। बाबुल की जगह बैटिंग करने आये रहमतुल्लाह ने ज्यादा देर विकेट पर नहीं टिक पाये और मात्र छह रन बना कर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद केशव कुमार (23), रोहित राज (नाबाद 14), आशुतोष अमन (नाबाद 18) ने मिल कर बिहार को 26 ओवर में पांच विकेट पर 150 रन बना कर जीत दिला दी। विकास रंजन ने 26 रन बनाये। अरुणाचल प्रदेश की ओर टेकी नेरी ने 30 रन देकर दो, मेयडुंग ने 50 रन देकर तीन विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर :अरुणाचल - समर्थ-४३ , डोरिया -२२ , अखिलेश -४४ / केशव २३/५ , आशुतोष अमन - १५/३ बिहार - विकाश रंजन -२6 , बाबुल -५७ , केशव - २३ / मेंदुंग सिंगफो - ५०/३, टेची नेरी - ३०/२
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि बिहार जीत की रह पर है , हम पूरी टीम , कोच और सभी सहयोगी स्टाफ को लगातार जीत पर शुभकामना देते है। उम्मीद करते है की टीम जीत का का लय बनाये रखेगी। बिहार का अगला मैच 30 सितम्बर को सिक्किम के खिलाफ है.
MEDIA DESK