बिहार 300 के पार , रहमतुल्लाह का शतक और बाबुल हुए नर्वस नाइंटीज के शिकार
विजय हजारे टूर्नामेंट के छठे मैच में बिहार की बल्लेबाजी का जलवा चरम
पर रहा। बिहार की टीम पहली बार तीन सौ से पार कर सिक्किम के खिलाफ 337 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। सिक्किम को जीत के लिए 338 रन बनाने की चुनौती दी गई। आज सिक्किम ने टास जीता,
और बिहार को बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। बिहार के ओपनर विकास रंजन
और बाबुल टीम को एक बड़े स्कोर की ओर ले जा रहे थे कि ग्यारहवें ओवर की अंतिम
गेंद पर भूषण सुब्बा की गेंद पर बिबेक के द्वारा कैच आउट हो गए।
इसके बाद बाबुल और रहमतुल्लाह ने सिक्किम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
रहमतुल्लाह तो शुरू में सम्हल कर खेले , लेकिन बाद में
ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 103 गेंद में 156 रन बनाकर रिटायर्ड
हर्ट हो गए। बाबुल का नर्वस नाइंटीज का शिकार होते हुए 112 गेंदों में 92 रन बनाकर भूषण सुब्बा की गेंद पर मंडूप भूटिया के
हाथों लपक लिए गए।
बिहार 50 ओवर में कुल 337 रन बनाकर कर सिक्किम को ३३८ रनों का लक्ष्य जीत के
लिए दिया।
सिक्किम की शुरुआत
काफी खराब रही ,: महज 8.3 ओवर में ही बिहार के दोनों तेज गेंदबाज रेहान (दो
विकेट लेकर) और अनुनय (तीन विकेट लेकर) ने 10 रन पर पांच विकेट चटकाकर सिक्किम की कमर तोड़ दी।: उसके बाद सिक्किम को
वापसी का मौका नहीं मिला। आशुतोष अमन ने एक और बचे हुए को कप्तान केशव ने तीन
विकेट के बदौलत सिक्किम को महज 46 रन पर समेट कर २९2 रनों के काफी बड़े अंतर से जीत दर्ज की।
4 अक्टूबर को बिहार का
मुकाबला नागालैंड से होगा।