अजेय बिहार की छठी जीत , मणिपुर को आठ विकेट से हराया , 26 अंको के साथ ग्रुप में पर है बिहार बाबुल का शतक और रहमतुल्लाह का अर्धशतक , रेहान और अनुनय ने भी की बढ़िया गेंदबाजी
बाबुल के 95 गेंद में 100 रन और रहमत के 48 गेंद में पचास रनों के बदौलत बिहार ने मणिपुर को आठ विकेट से हरा कर अपने अजेय अभियान को जारी रखा। बिहार मणिपुर के द्वारा दिया गया जीत के लक्ष्य को महज 29.1 ओवर में ही पूरा कर लिया। बिहार की शुरुआत थोड़ी ख़राब रही , जब ओपनर के रूप में शामिल किये गए कुमार मृदुल 9 गेंद पर मात्र 4 रन बना कर आउट हो गए , जबकि विकाश रंजन भी दसवे ओवर में 10 के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद रहमत और बाबुल ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और टीम को विजय दिला कर ही वापस लौटे। बाबुल ने अपनी पारी के दौरान 15 चौका और एक छक्का , तथा रहमत ने को ८ चौका मार कर खेल के रोमांच को बढ़ा दिया।
आज
मणिपुर ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। लेकिन बिहार के तेज
गेंदबाजों अनुनय और रेहान के आगे उनकी एक न चली । रेहान ने मणिपुर के तीन
बल्लेबाजों लखन अर्जुन रावत और ह्रितिक कनोजिया को शून्य पर तथा रेक्स को
17 रनो के व्यक्तिगत स्कोर पर पवेलियन भेज दिया, जबकि अनुनय ने पी
प्रफ्फुलमोनी को तीन और बोनी चिगांगबम को शून्य पर आउट करके इक्कीसवें ओवर
तक में मणिपुर का 5 विकेट महज 37 रनों के कुल योग समेत दिया। मणिपुर के
मिडिल आर्डर के बैट्समैन यशपाल सिंह ने 147 गेंद पर नाबाद 134रन बना कर
टीम को 50 ओवर में 172 के सम्मानजनक स्कोर तक पंहुचा दिया। टीम के आठ
खिलाड़ी दहाई तक भी नहीं पहुंच सके। बिहार का अगला मैच 8 सितम्बर को मिजोरम
से है, बिहार 26 अंको के साथ ग्रुप में टॉप पर है।