bcci-logo

जूनियरों की जबरदस्त शुरुआत, नागालैंड को १३९ रनो से हराया

Posted on 2018-10-05 16:13:34 || Uploaded by Admin

जूनियरों  की जबरदस्त शुरुआत, नागालैंड को १३९ रनो से हराया

वीनू मांकड़ U-19 वनडे टूर्नामेंट के पहले मैच में बिहार की जूनियर टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन कर नागालैंड को 139 रनो के अंतर से हरा दिया।  पियूष के  सौ रनो के बदौलत  बिहार टॉस जीत कर पचास  ओवर  में  कुल  262 रन बनाये , बाद में कप्तान अपूर्वा आनंद ने चार तो शिवम् ने दो और परमजीत ने एक   विकेट लेकर नागालैंड को 39.2 ओवर में 123 रनो पर आल आउट कर सीरीज का पहला मैच अपने नाम कर लिया।  नागालैंड के तीन खिलाड़ी रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गए।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी बिहार की टीम शुरुआत से ही रन गति को बनाये रखा . दसवें ओवर में जब टीम का स्कोर 58 रन था, तो   विपिन सौरभ 23 गेंदों में पांच चौके  और दो छक्के के बदौलत  36 रन बनाकर हर्ष केशरी के गेंद पर  बोल्ड हो गए , मगर उसके बात बिन्नी और आकाश राज ने पियूष का भरपूर साथ दिया। पहले पियूष तो बाद में आकाश ने एक छोर  को संम्हाले रखा , और रन गति को कम नहीं होने दिया। अंत में कप्तान अपूर्वा आनंद ने 10 गेंद पर 19 रन बनाकर टीम के स्कोर को आठ विकेट पर 262 रन तक पंहुचा दिया।  अपूर्वा(19) और आकाश राज (36) बनाकर   नॉट आउट रहे।
जबाब में उत्तरी नागालैंड की टीम के मात्र चार बल्लेबाज ही दहाई अंक को पर कर सके।  कप्तान अपूर्व ने 902 ओवर में 2 मेडेन रखते हुए 13 रन देकर चार विकेट लिए तो उसका साथ दे रहे शिवम् ने भी 9 ओवर में एक मेडेन रखते हुए 24 रन देकर 2 विकेट लिए।  नागालैंड की पूरी टीम महज 123 गेंद पर आउट हो गयी
नागालैंड पर 139 रनो के जीत के बाद बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह ने ने कहा कि बिहार जीत के राह पर है।  हम पूरी टीम को इस जीत पर   और अगली जीत के लिए  शुभकामना देते है।  बिहार का अगला मैच 6 अक्टूबर को उत्तराखंड से है।