bcci-logo

अपने पूल में अजय रहा बिहार मिजोरम को नौ विकेट से हराकर क़्वार्टर फाइनल में पहुंचा

Posted on 2018-10-08 17:47:13 || Uploaded by Admin

अजेय रहा बिहार, जी हां !अठारह साल बाद विजय हजारे टूर्नामेंट के रही बिहार की टीम ग्रुप में अजेय रही , कोई भी टीम बिहार को लीग में परास्त नहीं कर सकी. आज के मैच में भी बिहार की टीम ने मिजोरम को 9 विकेटों से हराकर लीग में अपना स्थान शीर्ष पर बरक़रार रखा।  पुडुचेरी की टीम के साथ एक मैच बारिस की भेट चढ़ जाने के कारण बिहार को अपना दो अंक बाटना पड़ा. इस जीत के बाद बिहार क्वाटर फाइनल में प्रवेश कर गयी।  बिहार का अगला मुकाबला पुल ए की टॉप टीम उम्मीदन मुंबई से 14 अक्टूबर को बंगलौर में होगी। 

आज की जीत पर बिहार क्रिकेट एसोसिएसन के सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह ने कहा की अट्ठारह साल बाद सिमित संसाधन के बल पर जो परिणाम हमारी टीम ने दिया है , उससे यह साबित हो गया की हम किसी से कम नहीं है , लगातार मिले जीत ने इलीट ग्रुप में हमारी दावेदारी को मजबूत कर दिया है। 


एसोसिएसन के अध्यक्ष गोपाल बोहरा ने इस जीत पर पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा है की हम आपसे उम्मीद करते है की जीत का यह क्रम जारी रहेगा।  इस जीत के लिए जो मेहनत और हिम्मत आप सभी खिलाड़ी और सपोर्टिंग लोगो ने दिखाई है उसके लिए हमें आप सबो पर गर्व है। 


टीम के कोच सुब्रतो बनर्जी ने जीत का सेहरा पूरी टीम के एकजुटता और उनके कमिटमेंट को  दिया  है , और कहा है की हमारा मोरल काफी ऊँचा है , आज हम देश की आठ टीमों में एक है , यह अपने आप में हर्ष और गर्व का विषय है।  श्री मुखर्जी ने कहा की हमरी टीम एक यूनिट की तरह बन गयी है।  हम लोग आगे भी अच्छा से अच्छा करने का प्रयाश करेंगे। 


इस जीत पर बिहार सरकार के खेल मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा की हम पूरी टीम को सम्पूर्ण बिहारवासियों के तरफ से बधाई देते है , और उम्मीद करते है की जीत का यह सिलसिला जारी रहेगा। हम बिहार क्रिकेट एसोसिएसन के एक एक पदादिकारी , सेलेक्टर्स , और क्रिकेट से जुड़े सभी लोगो को भी इस जीत की बधाई देते है और आशा करते है और सभी वर्गों में भी आपकी टीम इसी तरह से प्रदर्शन करे उसके लिए आप सभी कटिबद्ध रहिये।


 जीत के बाद बिहार क्रिकेट मीडिया प्रकोष्ट के संयोजक संतोष झा ने भी पूरी टीम को बधाई दी, और कहा की इस जीत के लिए खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा रहे इसमें हमें सभी मीडिया प्रतिष्ठानों से लगातार सहयोग मिलता रहा है , इसके लिए हम उनको भी इस जीत की बधाई देते है और आशा करते है की मीडिया का सकारात्मक सहयोग बिहार क्रिकेट को मिलता रहेगा।   


आज के मैच में मिजोरम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय  किया। दशवें ओवर में टीम का पहला विकेट गिरा , जब अनुनय ने माइकल  को 18 के व्यक्तिगत स्कोर पर बोल्ड कर दिया।  इसके बाद कोई भी खिलाड़ी ओपनर अखिल राजपूत को साथ नहीं दे पाया और टीम के विकेट लगातार गिरते रहे। अखिल राजपूत को केशव ने 43  के व्यक्तिगत स्कोर पर बोल्ड कर के उसके संघर्ष पर विराम लगा दिया।  अखिल और माइकल को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी दहाई के अंक को नहीं छु पाया, और पूरी टीम 27.2 ओवर में 83 रन के योग पर आल आउट हो गयी। बिहार की और से केशव ने 7.2 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि आशुतोष अमन ने 4 ओवर में 2 मेडेन रखते हुए  2 रन देकर तीन विकेट चटकाए। 


जबाब में उत्तरी बिहार की टीम के ओपनर कुमार मृदुल आज फिर नहीं चल पाए और 28 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हो गए।  उसके बाद विकाश रंजन 50 गेंद में 59 रन और बाबुल 16 गेंद में 17 रन दोनों  नॉट आउट के बदौलत टीम मात्र 15.4 ओवर में 87 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।


इस जीत पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नवीन जमुआर , संयुक्त सचिव सुनील कुमार सिंह , कोषाध्यक्ष आनद कुमार, संयोजक सुबीर चंद्र मिश्रा , लीगल कमिटी के सदस्य राजेश कुमार सिंहबिहार क्रिकेट डेवलोपमेन्ट कमेटी के चेयरमैन बिजय नारायण चुन्नू , जहानाबाद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के  अध्यक्ष  संजय कुमार मंटू ,  अंपायरिंग कमेटी के  अध्यक्ष  एल पी शर्मा , पैनलअंपायर डी पी त्रिपाठी , रविंद्र मोहन, , सदस्य कृष्णा पटेल , मोहन कुमार, रणजी खिलाड़ी विष्णु शंकर , विहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृतुन्जय तिवारी , सीनियर वर्ग के सेलेक्टर प्रमुख मनोज यादवसेलेक्शन कमेटी के सदस्य राकेश कुमार और नीरज कुमार , , पिच क्यूरेटर राजू वेल्स समेत अनेक लोगों ने शुभकामना दी है।